हिंदी
थाना बांसगांव पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 34, 147, 148, 149, 307, 386, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार (Img: Google)
Gorakhpur: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बांसगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बांसगांव क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर पैसे के विवाद को लेकर सेल्समैन और मैनेजर पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ तेज की गई है। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना बांसगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 515/2023 से संबंधित अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय लालजी, निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना खजनी, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया।
Gorakhpur News: खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, थाने के सामने जाम, पुलिस नदारद
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब अभियुक्त ने पेट्रोल पंप पर वाहन में पेट्रोल भरवाया। भुगतान को लेकर पेट्रोल पंप के सेल्समैन और मैनेजर से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से दोनों के साथ मारपीट की। इस हमले में पेट्रोल पंप के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Gorakhpur: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे करता था धोखाधड़ी
घटना के बाद, क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना बांसगांव पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 34, 147, 148, 149, 307, 386, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आशीष यादव, कांस्टेबल अजय सिंह और कांस्टेबल प्रदीप पाल शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का स्पष्ट संदेश गया है। पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।