Firing in UP: अलीगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद में चली गोली, बेटे की मौत, पिता गंभीर

यूपी के अलीगढ़ में गुरुवार को प्रोपर्टी विवाद को लेकर गोली चलने की वारदात सामने आयी है। मृतक परिवार की महिला बृजेश ने बताया कि प्लॉट को लेकर रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते गुरुवार की दोपहर आरोपियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें बेटे की मौत हो गयी और पिता घायल है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 December 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में गुरुवार को प्रॉपर्टी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।  थाना बन्नादेवी में भतीजे ने चाचा और चचेरे भाई को गोली मार दी। जिसमें चचेरे भाई की मौत हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल है। घायल का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके के सर्वोदय नगर बरौला बाईपास की है।  घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी, सीओ और भारी पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं। फरार आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मुठभेड़ का पर्दाफाश: अलीगढ़ पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर पकड़ा, लूट-चोरी का खुलासा

मृतक परिवार की महिला बृजेश ने बताया कि प्लॉट को लेकर रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते गुरुवार की दोपहर उसके ही परिवार के एक पक्ष के लोग उनके पास पहुंचे और वहीं बैठकर शराब का सेवन किया। जहां उसके ससुर नें उन लोगों से अपने प्लॉट का बैनामा कराने की बात कही।

ये था मामला

जानकारी के अनुसार जाहरवीर नगर निवासी प्रवेश कुमार का संपत्ति को लेकर अपने ही पारिवारिक सदस्यों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। प्रवेश व उनके बेटे सोनू को हमलावरों ने घेर लिया और दोनों पर गोली चला दी।

बेटे सोनू के पेट-सीने और पिता प्रवेश के पेट में गोली लगी। पिता-पुत्र को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल में चिकित्सकों ने बेटे सोनू को मृत घोषित कर दिया।

सीओ बन्नादेवी कमलेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। अलीगढ़ पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि चचेरे भाइयों के मध्य बंटवारे को लेकर हुए विवाद में गोली लगने की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा रहा है । आरोपियों की तलाश हेतु दबिश दी जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस द्वारा पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त कर थाना बन्नादेवी पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस की प्रथम दृष्टिया जांच में सामने आया है कि तीन लोगों के द्वारा गोलियां चलाई गई थी। जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरे व्यक्ति का इलाज जारी है।

अलीगढ़ में विवाहिता की मौत से सनसनी: नींद की दवा खाकर आत्महत्या का दावा, जानें पूरा मामला

मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लेकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

 

Location : 
  • Aligarh,

Published : 
  • 18 December 2025, 7:22 PM IST