Gorakhpur News: खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, थाने के सामने जाम, पुलिस नदारद

खजनी कस्बे में मंगलवार को लगे भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। थाना के सामने जाम लगने के बावजूद पुलिस की सक्रियता नदारद रही, हालात संभालने बीडीओ को सड़क पर उतरना पड़ा। प्रशासन ने भविष्य में जाम से निजात के लिए पुलिस तैनाती और ठोस कदमों का आश्वासन दिया है।

Gorakhpur: जनपद के खजनी कस्बे में मंगलवार को लगा भीषण जाम आम जनजीवन के लिए बड़ी चुनौती बन गया। सुबह से दोपहर तक खजनी थाना परिसर से सटे मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को कुछ ही किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों का समय लग गया।

थाना के सामने लगा जाम

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जाम खजनी थाना परिसर के ठीक सामने लगा था, इसके बावजूद यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मियों की मौजूदगी नगण्य दिखी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस सक्रिय हो जाती, तो हालात इतने बिगड़ते नहीं। कई बार लोगों ने स्वयं आगे बढ़कर वाहनों को हटाने की कोशिश की, लेकिन भारी वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण समस्या और गंभीर हो गई।

भारी वाहनों का बढ़ता दबाव बना कारण

खजनी-सिकरिकगंज जैतपुर-कौड़ीराम गोला को जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग इन दिनों भारी वाहनों के अत्यधिक दबाव से जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि टोल टैक्स से बचने के लिए बड़ी संख्या में ट्रक और डंपर इसी मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। सड़क की चौड़ाई सीमित होने और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति रोजाना बनती जा रही है, लेकिन मंगलवार को हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए।

Gorakhpur News: नौका विहार में कुर्सी को लेकर बवाल, रेस्टोरेंट में रॉड-डंडे से जानलेवा हमला

एंबुलेंस और स्कूली वाहन भी फंसे

जाम का सबसे बुरा असर आपात सेवाओं और स्कूली बच्चों पर पड़ा। कई एंबुलेंस जाम में फंसी रहीं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई। वहीं, स्कूल बसों और ऑटो में बैठे बच्चे घंटों तक सड़क पर खड़े रहे। दुपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग गर्मी से बेहाल होकर सड़क किनारे छांव तलाशते नजर आए।

बीडीओ को उतरना पड़ा सड़क पर

स्थिति तब और गंभीर हो गई जब प्रशासनिक अधिकारी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रमेश शुक्ला को स्वयं सड़क पर उतरकर मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से भारी वाहनों को एक-एक कर आगे बढ़वाया और वैकल्पिक रास्तों से यातायात को मोड़ा। उनके हस्तक्षेप के बाद धीरे-धीरे जाम खुला और यातायात सामान्य हो सका। लोगों ने राहत की सांस ली।

Gorakhpur News: बेलघाट में सनसनीखेज वारदात का खुलासा, हत्या के प्रयास में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

एसडीएम ने मानी समस्या

मामले को लेकर एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि जाम की समस्या जटिल है और इसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीओ खजनी को निर्देश दिए गए हैं कि कस्बे में नियमित रूप से पुलिस बल की तैनाती की जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी विचार किया जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 December 2025, 8:45 PM IST