गोरखपुर में हंगामा; पार्क रोड पर किया रास्ता जाम, जानें क्या है विवाद?
पार्क रोड पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सैंथवार मल्ल सभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वर्गीय केदार सिंह के हाते के सामने सड़क जाम कर दी। यह प्रदर्शन पूर्व विधायक स्व. केदार सिंह की प्रतिमा और स्मारक बंगले को हटाए जाने के प्रस्ताव के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कुछ भू-माफिया और प्रभावशाली लोग इस स्मारक को हटाने की साजिश रच रहे हैं, जो पूर्वांचल के जननायक और गरीबों की आवाज रहे केदार सिंह की एकमात्र यादगार धरोहर है।