Gorakhpur News: खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, थाने के सामने जाम, पुलिस नदारद
खजनी कस्बे में मंगलवार को लगे भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। थाना के सामने जाम लगने के बावजूद पुलिस की सक्रियता नदारद रही, हालात संभालने बीडीओ को सड़क पर उतरना पड़ा। प्रशासन ने भविष्य में जाम से निजात के लिए पुलिस तैनाती और ठोस कदमों का आश्वासन दिया है।