हाईवे बना जंगल का रास्ता! रामनगर में सड़क पर डटा हाथी, ठप रहा यातायात

रामनगर के एनएच-121 पर धनगढ़ी क्षेत्र में एक हाथी के अचानक सड़क पर आ जाने से घंटों जाम लग गया। राहगीरों में दहशत फैल गई। काफी देर बाद हाथी जंगल की ओर लौट गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 January 2026, 1:47 PM IST
google-preferred

Dehradun: शुक्रवार को रामनगर नेशनल हाईवे 121 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धनगढ़ी क्षेत्र में एक जंगली हाथी अचानक बीच सड़क पर आकर खड़ा हो गया। हाथी के हाईवे पर डटे रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात कई घंटों तक पूरी तरह ठप हो गया।

घंटों बाधित रहा यातायात

हाथी के सड़क पर आने से छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। कई लोग जरूरी कामों और यात्राओं के लिए निकले थे, लेकिन अचानक लगे जाम के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत

अचानक हाथी के सामने आ जाने से राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल बन गया। लोग अपने वाहनों से बाहर निकलने से डरते रहे। खासकर दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों में भय अधिक देखने को मिला।

Nainital Crime News: रामनगर में युवक की निर्मम हत्या, इलाके में मची सनसनी

मोबाइल में कैद किया नजारा

इस दौरान कुछ लोगों ने हाईवे पर खड़े हाथी को अपने मोबाइल फोन में कैद करना शुरू कर दिया। वहीं, कुछ युवाओं ने जान जोखिम में डालते हुए हाथी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की, जिससे मौके पर मौजूद लोग और अधिक सहम गए।

जोखिम भरा व्यवहार बना चिंता का कारण

स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों के सामने इस तरह का लापरवाह व्यवहार बेहद खतरनाक हो सकता है। हाथी कभी भी आक्रामक हो सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। बावजूद इसके, कई लोग चेतावनियों को नजरअंदाज करते नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

शोर-शराबे के बाद जंगल की ओर लौटा हाथी

काफी देर तक शोर-शराबे और लोगों की आवाजाही के बाद हाथी धीरे-धीरे सड़क से हटकर जंगल की ओर चला गया। जैसे ही हाथी जंगल में ओझल हुआ, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

यातायात हुआ धीरे-धीरे सामान्य

हाथी के जंगल में लौटते ही हाईवे पर फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से यातायात को नियंत्रित किया गया और कुछ समय बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य हो सकी।

वन विभाग की सतर्कता की अपील

घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की कि इस तरह की घटनाओं के दौरान सतर्क रहें। विभाग ने कहा कि जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और उन्हें उकसाने या उनके पास जाने की कोशिश न करें।

हाईवे पर बढ़ती वन्यजीव घटनाएं

रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में जंगल से सटे हाईवे पर जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। इससे पहले भी हाथी, हिरण और अन्य वन्यजीव सड़क पर देखे जा चुके हैं, जिससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ हादसों का खतरा बना रहता है।

Uttarakhand News: रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा; पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए हाईवे पर चेतावनी बोर्ड, स्पीड लिमिट और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 16 January 2026, 1:47 PM IST

Advertisement
Advertisement