हिंदी
उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रामनगर में सनसनीखेज वारदात
Nainital: रामनगर में गुरुवार सुबह को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। मोहल्ला गूलरघटटी के सिंचाई नहर के किनारे अज्ञात लोगों ने एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसा मोहल्ला गूलरघटटी के समीप भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के पास का है। मृतक की शिनाख्त समीर उर्फ लक्की(18) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना स्थानीयों ने पुलिस को दी। जिस पर सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद किया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर मामले की जांच करती पुलिस
मृतक समीर के बड़े भाई इमरान ने बताया कि उसका भाई समीर बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे घर से लापता था परिजनों ने उसे काफी खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह उसके भाई का शव लहुलुहान हालत में बरामद हुआ। उसने अपने भाई की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है तथा टीम द्वारा मौके पर साक्ष्य एकत्रित करने की कार्रवाई की जार ही है।
घटनास्थल पर जुटी भीड़
Nainital: रामनगर में थम नहीं रहे हादसे, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खबर अपडेट हो रही है...