हिंदी
अल्मोड़ा–हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में गलत पार्किंग के चलते शनिवार को घंटों लंबा जाम लगा रहा। वीकेंड पर बढ़े ट्रैफिक और अव्यवस्था ने यात्रियों और पर्यटकों को भारी परेशानी में डाल दिया।
कैंची में गलत पार्किंग ने लगाया घंटों लंबा जाम
Nainital: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर हालात किसी आपात स्थिति से कम नहीं रहे। कैंची और उसके आसपास का इलाका पूरे दिन भीषण जाम की चपेट में रहा। हाईवे के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों ने यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त कर दी। हालात ऐसे बन गए कि पर्यटक हों या स्थानीय लोग, सभी को घंटों तक गाड़ियों में फंसे रहना पड़ा। कई जगह वाहन रेंगते नजर आए और लोग मजबूरी में पैदल चलने को मजबूर दिखे।
वीकेंड होने के कारण पहले से ही हाईवे पर वाहनों का दबाव ज्यादा था। ऊपर से कैंची क्षेत्र में सड़क किनारे और कई जगह गलत दिशा में की गई पार्किंग ने स्थिति को और भयावह बना दिया। हल्द्वानी से अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन एक-दूसरे में उलझते चले गए। देखते ही देखते हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और जाम कई किलोमीटर तक फैल गया।
कैंची के आसपास स्थिति सबसे ज्यादा खराब नजर आई। यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ के चलते वाहन चालकों ने मनमाने तरीके से गाड़ियां खड़ी कर दीं। इसका नतीजा यह हुआ कि सड़क की चौड़ाई सिमट गई और ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। कई यात्री घंटों तक एक ही जगह खड़े रहने को मजबूर रहे। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें 5 से 6 किलोमीटर का सफर तय करने में दो से तीन घंटे लग गए।
जाम में फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि गलत पार्किंग की समस्या नई नहीं है। इसे लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से कभी-कभार कार्रवाई होती है, लेकिन वह नाकाफी साबित होती है। लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती न होने का खामियाजा रोजाना हाईवे से गुजरने वालों को भुगतना पड़ रहा है।
घंटों जाम में फंसे रहने से पर्यटकों की यात्रा तो प्रभावित हुई ही, स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी। कई लोग समय पर अपने दफ्तर, अस्पताल और जरूरी कामों तक नहीं पहुंच सके। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कैंची क्षेत्र में पार्किंग की ठोस व्यवस्था की जाए और हाईवे पर गलत पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।