हिंदी
लखनऊ में नए साल पर भारी ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। सतखंडा, हुसैनाबाद और रूमी गेट चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया। पुराने HC और रिवर बैंक चौकी इंचार्ज पर जांच के आदेश दिए गए।
नए साल पर लगा जाम (Img: Google)
Lucknow: नए साल के मौके पर राजधानी में भारी ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण के चलते प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शहर के विभिन्न चौकियों के इंचार्जों पर कार्रवाई करते हुए तीन दारोगाओं को लाइन हाजिर किया गया। इसके अलावा, पुराने HC और रिवर बैंक चौकी इंचार्जों पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नए साल के दौरान ठेले, खोमचे और ई-रिक्शा से शहर के संकरे मार्ग और चौक क्षेत्रों में भारी जाम लग गया था। हनुमान सेतु और हनुमंत धाम दर्शन के रास्ते भी लोगों के लिए जाम बने रहे। इस जाम से जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
अधिकारियों ने बताया कि कई पुलिसकर्मियों ने अतिक्रमण हटाने में ढिलाई दिखाई, जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई। सतखंडा, हुसैनाबाद और रूमी गेट चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर किए गए। इसके साथ ही पुराने HC और रिवर बैंक चौकी इंचार्ज पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, चौक क्षेत्र के टीआई के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हजरतगंज क्षेत्र में ई-रिक्शा और अन्य छोटे वाहनों पर रोक लगाई जाएगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। प्रशासन ने कहा है कि जाम और अतिक्रमण के मामले में कोई भी अधिकारी लापरवाही नहीं कर सकता।
वहीं इस मामले को लेकर लोगों ने कहा कि नए साल पर शहर में ट्रैफिक की स्थिति असहनीय थी। प्रशासन ने इस पर तुरंत सख्ती दिखाई और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने, इसके लिए ट्रैफिक नियंत्रण और अतिक्रमण हटाने के निर्देश लगातार जारी रहेंगे।
चंदौली: कोडीन कफ सीरप के अवैध कारोबार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो फर्जी फर्मों की जांच शुरू
शहर के प्रमुख चौकियों और मार्गों पर अब नियमित निगरानी की जाएगी। ई-रिक्शा और छोटे वाहनों की अनियमितता पर रोक के साथ ही शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।