Maharajganj News: तन्मय मोदी की शुभम हीरो एजेंसी पर तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 घंटे से ज्यादा चली कार्रवाई

महराजगंज जनपद में गोरखपुर के चर्चित व्यापारी तन्मय मोदी की शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी है। बृहस्पतिवार से शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक 60 घंटे से अधिक समय तक चल चुकी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 December 2025, 8:56 PM IST
google-preferred

Maharajagnj: महराजगंज जनपद में गोरखपुर के चर्चित व्यापारी तन्मय मोदी की शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी है। बृहस्पतिवार से शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक 60 घंटे से अधिक समय तक चल चुकी है। इस लंबी जांच के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी के संकेत मिलने और कई अहम दस्तावेज जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस कार्रवाई से पूरे जनपद के व्यापारिक जगत में हलचल मची हुई है।

60 घंटे से अधिक चली कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एजेंसी परिसर में दिन-रात जांच जारी रखी है। अब तक करीब 60 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। जांच के दौरान आय-व्यय से जुड़े कई रिकॉर्ड खंगाले गए हैं, जिससे कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है।

पूर्वांचल के 36 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

बताया जा रहा है कि तन्मय मोदी से जुड़े पूर्वांचल क्षेत्र के कुल 36 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। इनमें महराजगंज की शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी के अलावा शराब निर्माण इकाइयां, राइस मिल, किआ चार पहिया वाहन शोरूम और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर पिछले 50 घंटे से अधिक समय से जांच चल रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज मनोज गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड के होंगे नए चीफ जस्टिस

कर्मचारियों को छुट्टी, रिकॉर्ड जब्त

छापेमारी के दौरान एजेंसी के सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिया गया है। विभाग ने मैनेजर का मोबाइल फोन, कंप्यूटर सिस्टम, बिल-बाउचर, खाताबही और अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। अधिकारी डिजिटल और भौतिक दोनों तरह के रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

दिल्ली से निगरानी, पीएसी तैनात

सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी दिल्ली से आए इनकम टैक्स कमिश्नर स्वयं कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है। एजेंसी परिसर और आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

व्यापारिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाएं

छापेमारी की खबर फैलते ही महराजगंज और आसपास के जिलों में व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल है। वहीं, अधिकारियों, व्यापारियों और राजनीतिक हलकों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सौमेन सेन को केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश

आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई आधिकारिक निष्कर्ष या बयान जारी नहीं किया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि छापेमारी कब तक चलेगी। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक वित्तीय स्थिति और संभावित कर चोरी से जुड़े आंकड़े सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 18 December 2025, 8:56 PM IST