हिंदी
सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘लॉलीपॉप कैंडी शॉप’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर गाने के बोल और डांस स्टेप्स को लेकर यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जानिए पूरा मामला।
नेहा कक्कड़ का नया गाना विवादों में (Img Source: Google)
Mumbai: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी आवाज नहीं बल्कि उनका नया गाना है। हाल ही में रिलीज हुआ नेहा कक्कड़ का नया ट्रैक ‘लॉलीपॉप कैंडी शॉप’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो गया है। गाने के बोल और डांस स्टेप्स को लेकर यूजर्स ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर बनाया है। गाने को दोनों ने गाया है और वीडियो में डांस भी किया है। वहीं इसके लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं। रिलीज के बाद से ही यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा में है, लेकिन तारीफ से ज्यादा आलोचना मिल रही है।
यूजर्स का आरोप है कि ‘लॉलीपॉप कैंडी शॉप’ में दिखाए गए डांस स्टेप्स अश्लील हैं और भारतीय दर्शकों के लिए असहज करने वाले हैं। कई लोगों का कहना है कि नेहा कक्कड़ जैसे पॉपुलर आर्टिस्ट से इस तरह के कंटेंट की उम्मीद नहीं की जाती।
एक यूजर ने कमेंट किया, “नेहा के स्टैंडर्ड दिन पर दिन गिरते जा रहे हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हमें नेहा का ये वर्जन पसंद नहीं आ रहा। आप एक वर्सेटाइल सिंगर हैं, ऐसे गानों की बजाय अच्छे रोमांटिक या सैड सॉन्ग लेकर आइए।”
ट्रोलिंग यहीं नहीं रुकी। कुछ यूजर्स ने गाने के लिरिक्स और वीडियो को लेकर बेहद तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया।
एक यूजर ने लिखा, “ये क्या लिरिक्स हैं और ये कैसे बी-ग्रेड डांस स्टेप्स हैं?”
वहीं दूसरे ने कहा, “इनके गाने और वीडियोज दिन-ब-दिन शर्मनाक होते जा रहे हैं।”
कुछ लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति से भी जोड़ दिया। एक कमेंट में लिखा गया, “नेहा कक्कड़ भारतीय संस्कृति को किस दिशा में लेकर जा रही हैं? युवा इससे क्या सीखेंगे?”
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसस जिन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स से की शादी
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ को लंबे समय तक रोमांटिक और इमोशनल गानों के लिए जाना जाता रहा है। ‘मिले हो तुम’, ‘ओ हमसफर’, ‘खुदा भी जब’, ‘दिल को करार आया’, ‘माही वे’, ‘थोड़ा और’ जैसे गानों ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई थी। इन गानों में उनकी आवाज और इमोशन को दर्शकों ने खूब सराहा था।
हालांकि नेहा ने कई आइटम नंबर और पार्टी सॉन्ग्स भी किए हैं, लेकिन इस बार दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उनके नए अंदाज से नाराज नजर आ रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ किसी गाने को लेकर विवादों में आई हों। इससे पहले भी उनके कुछ ट्रैक्स को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है। हालांकि, ट्रोलिंग के बावजूद नेहा कक्कड़ का नाम म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार चर्चा में बना रहता है।
बॉलीवुड में इतनी सारी हिरोइन…तो रणवीर से 20 साल छोटी सारा ही क्यों बनीं डायरेक्टर की पसंद?
अब देखना यह होगा कि ‘लॉलीपॉप कैंडी शॉप’ को लेकर उठी आलोचनाओं पर नेहा कक्कड़ या टोनी कक्कड़ की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।