Nainital: रामनगर में गुलदार ने दो युवकों पर किया हमला, ऐसे बची जान

नैनीताल के रामनगर के पतरामपुर रेंज क्षेत्र में गुलदार के हमले से इलाके में दहशत फैली है। पतरामपुर बाजार के समीप सत्संग भवन के पास बाइक से जा रहे दो युवकों पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 December 2025, 9:01 PM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल के रामनगर तराई पश्चिमी वन विभाग की पतरामपुर रेंज क्षेत्र में गुलदार के हमले से इलाके में दहशत फैल गई। पतरामपुर बाजार के समीप सत्संग भवन के पास बाइक से जा रहे दो युवकों पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से जंगल की ओर भाग गया, जिससे दोनों युवकों की जान बच सकी।

बाजार से घर वापस आने के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक पतरामपुर बाजार से आवश्यक सामान लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सुनसान रास्ते पर घात लगाए बैठे दो गुलदारों ने अचानक बाइक सवार युवकों पर झपट्टा मार दिया। हमले में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें सिर, हाथ और पीठ में चोटें आईं। युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गए।

Uttarakhand: नैनीताल में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 3 महिलाओं की मौत, 5 गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस देरी को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला और उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया। फिलहाल दोनों युवकों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Uttarakhand: नैनीताल में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 3 महिलाओं की मौत, 5 गंभीर

लगातार हो रही गुलदार की घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

 

Location : 
  • Nainital,

Published : 
  • 18 December 2025, 9:01 PM IST