Uttarakhand: नैनीताल में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 3 महिलाओं की मौत, 5 गंभीर

उत्तराखण्ड के भवाली–कैंचीधाम मार्ग पर गुरुवार को पर्यटकों से भरी स्कार्पियो कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, जिसमें तीन महिलाओं की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल बरेली निवासी हैं और इलाज के लिए उन्हें हल्द्वानी रेफर किए गया है।

Nainital: जनपद के कैंचीधाम मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पर्यटकों से भरी स्कार्पियो कार खाई में गिर गई। बताया गया कि तेज मोड़ पर वाहन ने सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ दिया और सीधा खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दो महिलाओं सहित एक किशोरी की मौके पर ही जान चली गई।

कार में कुल सात से आठ लोग सवार बताए जा रहे हैं, जो सभी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी थे और सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहाड़ों की ओर घूमने जा रहे थे।

नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन: लोगों के बीच भय पैदा करने वाले 2 बदमाश दबोचे, जानें क्या कांड किया था?

हादसे की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई में गिरे यात्रियों को निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हुआ, लेकिन टीमों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

घायलों की पहचान

भवाली कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग बरेली के एयरपोर्ट एयरफोर्स पीलीभीत रोड और इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान ऋषि पटेल (7) पुत्र राहुल पटेल, स्वाति (20) पुत्री भूपराम, अक्षय (20) पुत्र चंदन सिंह पटेल, ज्योति (25) पत्नी करन, करन (25) पुत्र जितेंद्र, राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम, गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम, बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह के रूप में हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

सीएचसी के डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टरों और पुलिस के अनुसार घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है। हादसा कैसे हुआ, इसके कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंच गई। काफी मेहनत के बाद दो महिलाओं सहित एक किशोरी का शव और चार अन्य घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना से मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह नैनीताल के लिए निकल गए हैं।

नैनीताल में ऑफ सीजन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, दिसंबर से फरवरी तक खास आयोजन योजना लागू

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की जानकारी में जुट गई है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 18 December 2025, 12:48 PM IST