नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन: लोगों के बीच भय पैदा करने वाले 2 बदमाश दबोचे, जानें क्या कांड किया था?

रफ्तार आरोपियों की पहचान धीरज मौर्या (22) और अनुज कुमार (20) के रूप में हुई है। दोनों हल्द्वानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। बरामद वाहनों में एक सफेद एक्टिवा और एक काली मोटरसाइकिल शामिल है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर केस में धाराओं की बढ़ोतरी कर दी है और आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।

Nainital: नैनीताल जिले में चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगातार नियंत्रण बना रही है। इसी कड़ी में भवाली क्षेत्र में हुई स्कूटी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

कब दिया था वारदात को अंजाम

खैरना बाजार में गीता गारमेंट्स चलाने वाले पुष्कर सिंह परिहार ने 12 दिसंबर की रात अपनी स्कूटी खड़ी कर घर लौटे थे। अगले दिन सुबह वाहन गायब मिला, जिसके बाद भवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई।

महराजगंज में जेल की दीवारों के पीछे क्या हुआ? कैदी की मौत से हड़कंप

तत्काल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और एएसपी/क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली भवाली प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में पुलिस टीम बनाई गई।

सीसीटीव फुटेज खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार

टीम ने इलाके से जानकारी जुटाई, फुटेज खंगाले और 16 दिसंबर को भवाली में दो युवकों को चोरी की एक्टिवा स्कूटी और मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी हल्द्वानी से शराब लेकर बेतालघाट गए थे और लौटते समय खैरना से स्कूटी चोरी कर ले आए। इसके पहले भी इनके द्वारा खैरना बाजार से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। तीसरा आरोपी प्रिसं बिष्ट अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

देवरिया में पासपोर्ट सत्यापन में नहीं चलेगा खेल, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कसा शिकंजा

पुलिस का सख्त एक्शन

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धीरज मौर्या (22) और अनुज कुमार (20) के रूप में हुई है। दोनों हल्द्वानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। बरामद वाहनों में एक सफेद एक्टिवा और एक काली मोटरसाइकिल शामिल है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर केस में धाराओं की बढ़ोतरी कर दी है और आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। कार्रवाई में खैरना चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत, कांस्टेबल राजेंद्र सती, कांस्टेबल जगदीश धामी और पीआरडी जवान आनंद बल्लभ शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि चोरी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जिले में अपराध पर सख्त नजर रखी जाएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 17 December 2025, 7:13 PM IST