इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज मनोज गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड के होंगे नए चीफ जस्टिस

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद वे जल्द पदभार संभाल सकते हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस बनाए जाने का रास्ता साफ माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 December 2025, 8:41 PM IST
google-preferred

Uttarakhand: उत्तराखंड हाईकोर्ट को जल्द ही नया मुख्य न्यायाधीश मिलने वाला है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के नाम की सिफारिश की है। जिसे उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस बनाए जाने का रास्ता साफ माना जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश

नई दिल्ली में कॉलेजियम की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने की। जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई गई। कॉलेजियम का मानना है कि उनके अनुभव और वरिष्ठता से उत्तराखंड हाईकोर्ट को मजबूत नेतृत्व मिलेगा।

DN Exclusive: सुप्रीम कोर्ट ने पटना, उत्तराखंड, मेघालय, झारखंड और सिक्किम हाईकोर्ट के लिए 5 नए चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश की

इलाहाबाद हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश

जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता इस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट देश के सबसे पुराने और व्यस्त हाईकोर्ट्स में से एक माना जाता है। यहां लंबे समय तक काम करने का अनुभव जस्टिस गुप्ता की पहचान रहा है। जिसका फायदा अब उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिलेगा।

उत्तराखंड में सर्द लेकिन शुष्क मौसम का कहर, बर्फबारी के इंतजार में मायूस हुए पर्यटक; जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

प्रशासनिक मजबूती पर रहेगा फोकस

कॉलेजियम की इस सिफारिश के पीछे उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रशासनिक दक्षता, न्यायिक अनुशासन और कामकाज की निरंतरता को बनाए रखने का मकसद बताया जा रहा है। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने के बाद नेतृत्व में किसी तरह का खालीपन न रहे, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

खबर को अपडेट किया जा रहा है...

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 18 December 2025, 8:41 PM IST