DN Exclusive: सुप्रीम कोर्ट ने पटना, उत्तराखंड, मेघालय, झारखंड और सिक्किम हाईकोर्ट के लिए 5 नए चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पांच हाई कोर्टों पटना, उत्तराखंड, मेघालय, झारखंड और सिक्किम के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश को मंजूरी मिलने पर इन सभी उच्च न्यायालयों को नये चीफ जस्टिस मिलेंगे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 December 2025, 7:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरुवार को देश के पांच उच्च न्यायालयों के लिए पांच नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इन उच्च न्यायालों में पटना, उत्तराखंड, मेघालय, झारखंड और सिक्किम हाई कोर्ट शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट की इस सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इन सभी उच्च न्यायालयों में नये मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति होगी।

मुख्य न्यायाधीश पद के लिए न्यायाधीशों की सिफारिश

सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने अपनी इस सिफारिश में इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति का नाम सुझाया है।

इसी तरह, बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश एम.एस. सोनक का नाम झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए प्रस्तावित किया गया है।

स्थानांतरण और नई नियुक्तियां

कॉलेजियम ने वर्तमान में बॉम्बे हाई कोर्ट में सेवा दे रही न्यायाधीश रेवती पी. मोहिते डेरे को मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश की है।

केरल हाई कोर्ट के न्यायाधीश ए. मुहम्मद मुस्ताक़ को सिक्किम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की गई है।

DN Exclusive: भारत–ओमान व्यापार समझौता क्यों है अहम? किस तरह खुलेंगे भारतीय कंपनियों के लिए नए मौके, जानें डील में क्या-क्या खास

पटना हाई कोर्ट को नई नेतृत्व

एक अन्य महत्वपूर्ण सिफारिश में, उड़ीसा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संगम कुमार साहू का नाम पटना हाई कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रस्तावित किया गया है।

राष्ट्रपति की मंजूरी और केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद, इन नियुक्तियों को नोटिफाइड तिथियों के अनुसार प्रभावी किया जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 December 2025, 7:46 PM IST