Stock Market: शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले; टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट जारी

भारतीय शेयर मार्केट में मंगलवार को सेंसेक्स 353 अंक गिरकर और निफ्टी 25,929 के नीचे खुला। बाजार में बिकवाली के दबाव के बीच टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, एशियन पेंट और पावरग्रिड रहे, जबकि इटरनल और एक्सिस बैंक नुकसान में रहे।

Updated : 16 December 2025, 9:51 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर मार्केट में मंगलवार, 16 दिसंबर के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। निवेशकों में सुस्ती और बाजार में बिकवाली के कारण दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ शुरू हुए।

बीएसई सेंसेक्स 30 शेयरों वाले इंडेक्स में 187.75 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 85,025.61 अंक पर ओपन हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 50 75.80 अंक या 0.29 प्रतिशत फिसलकर 25,951.50 के स्तर पर ट्रेडिंग शुरू हुई। सुबह करीब 9:20 बजे तक, सेंसेक्स 304 अंक की गिरावट के साथ 84,908 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 86 अंक फिसलकर 25,940 के लेवल पर थी।

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर, सेंसेक्स 375 अंक फिसला; जानिए निवेशकों की क्यों बढ़ी चिंता?

बीएसई में टॉप गेनर्स की सूची में भारती एयरटेल, एशियन पेंट और पावरग्रिड शामिल रहे। दूसरी ओर, टॉप लूजर्स की सूची में इटरनल, एक्सिस बैंक, टाइटन और एचसीएल टेक के शेयर रहे। निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में सतर्कता दिखाई और अधिकतर शेयर लाल निशान पर कारोबार करते रहे।

stock market

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

सोमवार, 15 दिसंबर को भी भारतीय शेयर मार्केट में हल्की गिरावट देखी गई थी। बीएसई सेंसेक्स 54.30 अंक या 0.06 प्रतिशत फिसलकर 85,213.36 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 19.65 अंक या 0.08 प्रतिशत घटकर 26,027.30 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई बास्केट में हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और एशियन पेंट हरे निशान पर रहे। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, मारुति, अडानी पोर्ट और भारती एयरटेल नुकसान में रहे।

निफ्टी के विभिन्न सेक्टर्स में मिश्रित प्रदर्शन देखा गया। निफ्टी आईटी, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी बैंक में तेजी रही, जबकि निफ्टी ऑटो और निफ्टी 100 के शेयर लाल निशान में रहे। सोमवार को बीएसई बास्केट में 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

बाजारों में उतार-चढ़ाव

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में इस समय निवेशक सतर्क हैं। वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और घरेलू अर्थव्यवस्था की नीतियों को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों में बेचैनी पैदा की है। इसके चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई।

Stock Market: शुक्रवार की गिरावट के बाद बाजार में वापसी की दस्तक, सेंसेक्स-निफ्टी ने दिखाई दमदार तेजी

निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार में अचानक उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं और लंबी अवधि के निवेश पर ध्यान दें। साथ ही, शेयर बाजार में जोखिम हमेशा मौजूद रहता है, इसलिए निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की राय लेना जरूरी है।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आगामी कारोबारी दिन में भी सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों को कमोडिटी और बैंकिंग सेक्टर के प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों और कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव से भी भारतीय शेयर बाजार प्रभावित हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से साझा की गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले हमेशा वित्तीय सलाहकार या विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 9:51 AM IST