Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर, सेंसेक्स 375 अंक फिसला; जानिए निवेशकों की क्यों बढ़ी चिंता?

सोमवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार नकारात्मक शुरुआत के साथ खुले। सेंसेक्स 375 अंक और निफ्टी 116 अंक टूटे। एशियन पेंट्स, आईटीसी में तेजी, जबकि महिंद्रा और एयरटेल के शेयर दबाव में है। जिससे बाजार में हल्की बेचैनी का माहौल बना है।

Updated : 15 December 2025, 10:41 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर मार्केट में सोमवार, 15 दिसंबर के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। निवेशकों के लिए सप्ताह की शुरुआत उतनी उत्साहजनक नहीं रही जितनी शुक्रवार को थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआती ट्रेडिंग में ही गिरावट दिखाई, जिससे बाजार में हल्की बेचैनी का माहौल बना।

एशियन पेंट्स और आईटीसी चमके

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स ने सुबह कारोबार की शुरुआत 84,891.75 अंक पर की, जो पिछले बंद स्तर से 375.91 अंक या 0.44 प्रतिशत कम था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 25,930.05 के स्तर पर खुला, जो 116.90 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 293 अंक की गिरावट के साथ 84,974 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 99 अंक फिसलकर 25,947 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। इस गिरावट के पीछे वैश्विक बाजारों में मिलीजुली धाराएं और घरेलू आर्थिक आंकड़ों को लेकर निवेशकों की सतर्कता मुख्य कारण मानी जा रही है।

बीएसई के टॉप गेनर और लूजर

सेंसेक्स में सुबह के कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर हरे निशान में नजर आए। ये कंपनियां निवेशकों की खरीदारी के केंद्र में रही। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जो बाजार में दबाव का संकेत देते हैं।

विशेष रूप से ऑटो और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे बड़े कंपनियों के शेयरों में गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी।

Stock Market

महिंद्रा और एयरटेल दबाव में (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

पिछले दिन की तुलना में स्थिति

पिछले कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार, 12 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स ने 449.53 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी दर्ज करते हुए 85,267.66 के स्तर पर बंद किया था। वहीं, निफ्टी 50 ने 148.40 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,046.95 के स्तर पर कारोबारी दिन समाप्त किया था।

बीएसई बास्केट में शुक्रवार को टाटा स्टील, इटरनल, मारुति, भारती एयरटेल और अडानी पोर्ट टॉप गेनर रहे। टॉप लूजर में सन फॉर्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट और पावरग्रिड शामिल थे। निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी बैंक के शेयरों में मजबूती देखने को मिली, जबकि निफ्टी एफएमसीजी के शेयर कमजोर नजर आए।

सप्ताह के अंत में बीएसई बास्केट के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे और केवल 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। इस तेजी ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया, लेकिन सोमवार की शुरुआती गिरावट ने बाजार में एक बार फिर अनिश्चितता पैदा कर दी।

निवेशकों के लिए संदेश

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव आम बात है और इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। लंबी अवधि के निवेशक बाजार की अल्पकालिक गिरावट से प्रभावित नहीं होते। वहीं, छोटे और मध्यम निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से मार्गदर्शन लें।

आज के कारोबारी दिन में निवेशकों की निगाहें सेंसेक्स और निफ्टी के स्तर के साथ-साथ एशियन पेंट्स, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे बड़े शेयरों पर टिकी हुई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर वैश्विक बाजार में सुधार होता है और घरेलू आर्थिक आंकड़े सकारात्मक आते हैं, तो सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी की संभावना बनी रह सकती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से दी गई है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले हमेशा वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 December 2025, 10:41 AM IST