क्रिप्टो मार्केट में भूचाल: बिटकॉइन 90 हजार डॉलर के नीचे फिसला, एथेरियम भी धराशायी; पढ़ें ताजा हाल

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एक बार फिर तेज गिरावट देखने को मिली है। बिटकॉइन और एथेरियम समेत प्रमुख कॉइन्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मुनाफावसूली और वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। फेड रेट कट के बाद आई तेजी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई।

Updated : 13 December 2025, 11:54 AM IST
google-preferred

New Delhi: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एक बार फिर जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को वैश्विक क्रिप्टो मार्केट में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों से बाजार में बनी तेजी अचानक कमजोर पड़ गई और प्रमुख डिजिटल करेंसी लाल निशान में कारोबार करती नजर आईं। बिटकॉइन, एथेरियम, सोलाना और बीएनबी जैसी दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट ने बाजार का मूड पूरी तरह बदल दिया।

कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के अनुसार, कुल क्रिप्टो मार्केट कैप में करीब 2.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद वैश्विक क्रिप्टो बाजार का कुल मूल्य घटकर लगभग 3.06 ट्रिलियन डॉलर रह गया। बाजार में यह गिरावट ऐसे समय पर आई है, जब हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद क्रिप्टो बाजार में मजबूती देखने को मिली थी।

Stock Market Today: स्टॉक्स में मिली मजबूती, टॉप गेनर बनकर उभरे ये शेयर, निवेशकों में जगी उम्मीद

बिटकॉइन का हाल

दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 2.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सुबह करीब 10:38 बजे बिटकॉइन 90,390.35 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही थी। हालांकि, अगर साप्ताहिक आधार पर देखा जाए तो पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन करीब 0.75 प्रतिशत की बढ़त दिखाने में सफल रही है।

इसके बावजूद, मौजूदा गिरावट ने अल्पकालिक निवेशकों को सतर्क कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि बिटकॉइन में आई यह गिरावट मुख्य रूप से मुनाफावसूली और वैश्विक आर्थिक संकेतों के कारण है। हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया, जिससे कीमतों पर दबाव बना।

एथेरियम और अन्य क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन

बिटकॉइन के साथ-साथ दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में भी गिरावट देखने को मिली। मार्केट कैप के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) में करीब 4.87 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई। एथेरियम 3,091.43 डॉलर के स्तर पर ट्रेड करती नजर आई, जो निवेशकों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Crypto Market

लाल हुआ क्रिप्टो बाजार (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

वहीं, स्टेबलकॉइन टीथर (Tether) में हल्की गिरावट देखी गई, हालांकि यह लगभग 1.00 डॉलर के स्तर पर स्थिर बनी रही। इसके अलावा बीएनबी (BNB) और सोलाना (Solana) में भी कमजोरी देखने को मिली। सोलाना करीब 3.14 प्रतिशत फिसलकर 132.90 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी, जबकि बीएनबी में 0.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

गिरावट की क्या है वजह?

बाजार जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद क्रिप्टो बाजार में जो शुरुआती तेजी देखने को मिली थी, वह ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सख्त रुख और वैश्विक मौद्रिक नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।

जानकारों का कहना है कि हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। इसके साथ ही, वैश्विक आर्थिक हालात, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव और रेगुलेटरी चिंताओं का असर भी क्रिप्टो बाजार पर पड़ा है।

Stock Market Today: शेयर बाजार ने ओपनिंग के बाद पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स छलांग लगाकर हरा हुआ-निफ्टी भी मजबूत

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

क्रिप्टो बाजार में इस तरह की अस्थिरता कोई नई बात नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि अल्पकाल में बाजार में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने और जल्दबाजी में फैसले लेने से बचने की सलाह दी जा रही है। लंबी अवधि के निवेशक बाजार के मौजूदा उतार-चढ़ाव को अवसर के रूप में भी देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए जोखिम समझना बेहद जरूरी है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। क्रिप्टोकरेंसी और अन्य बाजारों में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले किसी वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। डाइनामाइट न्यूज़ किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 December 2025, 11:54 AM IST