टीम इंडिया में बवाल! कोच गंभीर से भिड़े हार्दिक पांड्या, जमकर हुई बहस- देखें VIDEO

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में भारत को 51 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच तीखी बहस की खबरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों के बीच तनाव साफ नजर आया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 December 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

Chandigarh: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 51 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। यह मैच मुल्लनपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन हर विभाग में निराशाजनक रहा। इस हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिला। उनके और हार्दिक पांड्या के बीच बहस का भी वीडियो वायरल हो रहा है।

हार के बाद गंभीर और हार्दिक में तीखी बहस!

मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम गंभीर और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है। वीडियो कथित तौर पर मैच के बाद का है, जिसमें दोनों कुछ मिनट तक गंभीर बातचीत करते नजर आते हैं। उनके हाव-भाव से साफ झलक रहा है कि गंभीर इस हार से बेहद नाराज़ थे और हार्दिक से टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

हार्दिक पांड्या का निराशाजनक प्रदर्शन

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उम्मीदों पर बिल्कुल खरा नहीं उतरा। गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने तीन ओवर में 34 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके। बल्लेबाज़ी में भी हार्दिक संघर्ष करते दिखे और 23 गेंदों में सिर्फ 20 रन ही बना पाए। एक सीनियर खिलाड़ी और टीम के अहम ऑलराउंडर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, ऐसे में उनका फ्लॉप शो कोच की नाराज़गी की बड़ी वजह माना जा रहा है।

साउथ अफ्रीका की दमदार बल्लेबाज़ी

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया। साउथ अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने मात्र 47 गेंदों में 90 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे। आखिरी ओवरों में डोनोवन फरेरा ने तेज़ 30 रन जोड़कर टीम का स्कोर 213 तक पहुंचा।

यह भी पढ़ें- लियोनल मेसी से मिलकर चहक उठे शाहरुख खान, बेटे अबराम खान के चेहरे पर दिखी गजब की चमक- VIDEO

भारतीय बल्लेबाज़ी की खराब शुरुआत

213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के दौरान ही भारत ने तीन अहम विकेट गंवा दिए। शुरुआती झटकों से टीम उबर नहीं पाई। मिडिल ऑर्डर भी दबाव में बिखरता नजर आया, जिससे रन रेट लगातार बढ़ता चला गया।

तिलक वर्मा की जुझारू पारी बेकार गई

इस मुश्किल हालात में तिलक वर्मा ने अकेले मोर्चा संभाला और 62 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला। पूरी टीम 162 रन पर सिमट गई और भारत को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- गिल-सूर्या का फॉर्म बन रहा गौतम के लिए 'गंभीर' विषय, जबरिया प्रयोग से बिगड़ रहा टीम इंडिया का गेम!

आगे की राह चुनौतीपूर्ण

इस हार के बाद भारतीय टीम की रणनीति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। गौतम गंभीर और खिलाड़ियों के बीच बढ़ती बेचैनी आने वाले मैचों में टीम के लिए बड़ा मुद्दा बन सकती है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया अगले मुकाबले में किस तरह वापसी करती है।

Location : 
  • Chandigarh

Published : 
  • 13 December 2025, 1:07 PM IST