Stock Market Today: स्टॉक्स में मिली मजबूती, टॉप गेनर बनकर उभरे ये शेयर, निवेशकों में जगी उम्मीद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को नकारात्मक शुरुआत के बाद तेजी में आया। सेंसेक्स 35 अंक बढ़कर 85,039 पर ट्रेड हुआ, जबकि निफ्टी 25,995 के पार पहुंच गया। निवेशकों ने सुबह की कमजोरी के बाद खरीदारी कर बाजार को संभाला।

Updated : 4 December 2025, 10:20 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 4 दिसंबर का कारोबारी दिन नकारात्मक शुरुआत के बावजूद धीरे-धीरे सुधार की ओर बढ़ा। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 सुबह लाल निशान में ओपन हुए, लेकिन कारोबार की शुरुआत में ही दोनों इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड करने लगे। इस सुधार के चलते सेंसेक्स 35 अंक ऊपर चढ़कर 85,039 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 25,995 के पार ट्रेड करने में सफल रहा।

बाजार की शुरुआती स्थिति

शेयर मार्केट की सुबह की शुरुआत नकारात्मक रही। सेंसेक्स 30 शेयरों वाला इंडेक्स 119.25 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,987.56 अंक पर ओपन हुआ। एनएसई निफ्टी 50 भी लाल निशान में खुला और 4.15 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 25,981.85 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

सुबह करीब 9:22 बजे सेंसेक्स 67 अंक की गिरावट के साथ 85,039 अंक पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी 50 34 अंक फिसलकर 25,951 के स्तर पर कारोबार कर रही थी। शुरुआती नकारात्मकता के बाद जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, निवेशकों ने धीरे-धीरे खरीदारी की ओर रुख किया और बाजार हरे निशान में आ गया।

Stock Market Today: फ्लैट ओपनिंग, फिर सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट; जानिए कब तक जारी रहेगा ये सिलसिला

बीएसई के टॉप गेनर और लूजर

बुधवार की तुलना में गुरुवार को कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयर में तेजी रही।

टॉप गेनर: टीसीएस, एचसीएलटेक, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा

टॉप लूजर: इटरनल, टाइटन, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक

टीसीएस और एचसीएलटेक में आई तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी को हरा निशान दिखाने में मदद की। वहीं, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े स्टॉक्स में गिरावट से शुरुआती दबाव बना रहा।

Stock Market Today

टीसीएस और एचसीएलटेक टॉप गेनर बनकर उभरे (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

पिछले दिन का बाजार प्रदर्शन

बुधवार, 3 दिसंबर को बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,106.81 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 46.20 अंक या 0.18 प्रतिशत फिसलकर 25,986.00 के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन बीएसई बास्केट में टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और सन फॉर्मा टॉप गेनर रहे, जबकि टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और एसबीआईएन टॉप लूजर रहे।

निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी सेक्टर में बुधवार को तेजी दर्ज की गई थी, जबकि मिडकैप 100, निफ्टी ऑटो, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी 100 और निफ्टी एफएमसीजी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।

Stock Market Update: शेयर बाजार आज खुला है या बंद? छुट्टी और मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर जानें ताज़ा जानकारी

निवेशकों की धारणा और बाजार की दिशा

बाजार की शुरुआती नकारात्मकता के पीछे वैश्विक बाजार की धीमी चाल और घरेलू आर्थिक संकेतकों का असर रहा। हालांकि, निवेशकों की सक्रिय खरीदारी और कुछ प्रमुख स्टॉक्स में मजबूती ने सेंसेक्स और निफ्टी को तेजी में बदल दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार का यह व्यवहार निवेशकों की मध्यम अवधि की धारणा को दर्शाता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत का शेयर बाजार लगातार उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है, लेकिन मजबूत कंपनियों में निवेश लंबे समय में सकारात्मक रिटर्न दे सकता है। ऐसे में निवेशक सोच-समझकर और विशेषज्ञ सलाह के साथ ही निवेश करें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शैक्षिक और सूचना उद्देश्य के लिए है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 December 2025, 10:20 AM IST