हिंदी
वायरल वीडियो में दोस्त की टिशू की जरूरत पूरी करने के लिए किसी की जींस फाड़ देते हैं। मजेदार और फनी हरकत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। बिना डायलॉग के भी यह वीडियो लोगों को हंसाने में कामयाब है।
टिशू की जरूरत पूरी करने के लिए फाड़ा जींस (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन दिनों एक छोटा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। यह वीडियो @VIRALYDIVERTIDO नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसकी खासियत यह है कि इसमें कोई डायलॉग नहीं है, फिर भी इसकी हरकत लोगों को खूब हंसाने में कामयाब हो रही है। वीडियो का छोटा होना इसे बार-बार देखने लायक बना देता है और सोशल मीडिया यूजर्स इसे "सबसे मजेदार क्लिप" तक कह रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्त एक साथ बैठे आराम से समय बिता रहे होते हैं। इनमें से एक युवक खाना खा रहा होता है और उसी दौरान अचानक खाना उसके कपड़ों पर गिर जाता है। गंदे होने पर वह तुरंत टेबल टिशू मांगता है, ताकि वह अपने कपड़े और मुंह को साफ कर सके। लेकिन वहां मौजूद दोस्तों को पता चलता है कि टेबल पर टिशू पेपर मौजूद नहीं है।
इसी बीच वहां बैठे एक दोस्त कुछ ऐसा कर बैठता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती।
New Year Travel Rush: पारसनाथ हिल्स में उमड़ी भारी भीड़, Viral Video ने खड़े किए सवाल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह दोस्त अचानक उठता है और पीछे खड़े एक व्यक्ति के पास जाता है। बिना किसी झिझक के वह उस व्यक्ति की जींस फाड़ देता है और जींस के कपड़े को निकालकर अपने दोस्त को थमा देता है। इस जींस के टुकड़े का इस्तेमाल वह युवक अपने मुंह और कपड़े पोंछने के लिए करता है।
😂🤣😂 pic.twitter.com/e5D41akUbm
— きんぴらJBOY🇯🇵🌐 (@jMkW5u9EnclGQDQ) September 17, 2024
यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। व्यक्ति जिसकी जींस फटी, वह भी ज्यादा नाराज नहीं दिखता, बल्कि माहौल पूरी तरह हंसी-मजाक का बन जाता है। यही वजह है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा, "दोस्ती हो तो ऐसी, टिशू के लिए जींस भी कुर्बान।" एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "इमरजेंसी में दिमाग नहीं चलता, बस दोस्त चलता है।" वहीं कुछ यूजर्स ने चेतावनी देते हुए लिखा, "इस दोस्त से दूर रहना ही बेहतर है।"
लोग वीडियो को शेयर करते हुए इसे अब तक का सबसे मजेदार "टिशू सॉल्यूशन" बता रहे हैं। वीडियो की वायरलिटी और इसके फनी कॉन्टेंट ने इसे युवा वर्ग और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है।
वड़ा पाव खाओगे क्या? स्टेडियम में फैन के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया गजब रिएक्शन- Viral Video
आज के समय में सोशल मीडिया वायरल वीडियोस का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। हर दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता है, जो लोगों का मूड बना देता है। कभी डांस वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी शरारती बच्चों की हरकतें लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसे ही कुछ मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो लोगों को सोशल मीडिया पर जोड़े रखते हैं।