हिंदी
जनपद में हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं। घटना पुरानी रंजिश और सड़क पर ऑटो खड़ा करने को लेकर हुए विवाद से जुड़ी है।
गोरखपुर में तीन सगे भाई गिरफ्तार
Gorakhpur: जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं और घटना पुरानी रंजिश व सड़क पर ऑटो खड़ा करने को लेकर हुए विवाद से जुड़ी है।
गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस का बड़ा एक्शन: डकैती व चैन स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 33 गिरफ्तार,
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल नितीन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक अनिश शर्मा द्वारा थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 04/2026, धारा 3(5), 115(2), 352, 351(3), 109(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 01 जनवरी 2026 को उनका भतीजा अपना ऑटो लेकर घर आया था और उसे सड़क पर खड़ा कर दिया। इसी बात को लेकर तथा पूर्व से चली आ रही रंजिश के कारण अभियुक्तों ने विवाद शुरू कर दिया।
विवाद इतना बढ़ गया कि अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से पीड़ित के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामगढ़ताल में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने मामले में शामिल तीनों अभियुक्तों—अमित यादव पुत्र राधेश्याम यादव, अननीश यादव उर्फ झगड़ू पुत्र राधेश्याम यादव तथा विनित यादव पुत्र राधेश्याम यादव, निवासी गोपलापुर थाना रामगढ़ताल—को गिरफ्तार कर लिया है। सभी अभियुक्त आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं
गिरफ्तारी की कार्रवाई उपनिरीक्षक अनिश शर्मा (चौकी प्रभारी फलमंडी), उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार तथा कांस्टेबल विजय नाग की टीम द्वारा की गई। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: बैग से 50 लाख रुपये नकद बरामद, हवाला से जुड़ने की आशंका
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की हिंसक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।