गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: बैग से 50 लाख रुपये नकद बरामद, हवाला से जुड़ने की आशंका

रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही पुलिस ने एक युवक के बैग से करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 January 2026, 9:36 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही पुलिस ने एक युवक के बैग से करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में इस रकम के हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार के पास की गई, जहां युवक संदिग्ध हालात में घूमता हुआ पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान राजू जायसवाल के रूप में हुई है। वह एक बैग लेकर स्टेशन परिसर में इधर-उधर घूम रहा था। उसकी गतिविधियां सामान्य यात्रियों से अलग और असामान्य प्रतीत हो रही थीं। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उस पर शक हुआ। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए। इसके बाद पुलिस ने बैग की तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

तलाशी के दौरान बैग से लगभग 50 लाख रुपये नकद बरामद हुए। जब युवक से इस रकम के स्रोत के बारे में पूछा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज या ठोस जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस को आशंका हुई कि यह रकम हवाला के जरिए लेन-देन के लिए इस्तेमाल की जा रही हो सकती है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में भी चर्चा रही कि इतनी बड़ी नकदी का इस तरह ले जाना किसी अवैध गतिविधि की ओर इशारा करता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही इनकम टैक्स विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में नकदी की गिनती कराई गई। गिनती के दौरान रकम लगभग 50 लाख रुपये पाई गई। इनकम टैक्स विभाग अब यह जांच करेगा कि यह रकम वैध है या किसी अवैध आर्थिक गतिविधि से जुड़ी हुई है।

फिलहाल, संदिग्ध युवक राजू जायसवाल को पुलिस थाने ले जाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसके यात्रा के उद्देश्य, नकदी के स्रोत और इसके संभावित गंतव्य के बारे में जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी। रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थान पर इतनी बड़ी रकम की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी हुई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 January 2026, 9:36 PM IST

Advertisement
Advertisement