UP Crime: चंदौली रेलवे स्टेशन से गहनों की खेप बरामद, दो युवक गिरफ्तार
चंदौली में स्वतंत्रता दिवस से पहले आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार को रेलवे स्टेशन से 8.5 किलो चांदी के जेवरात के साथ दो युवकों को पकड़ा है। दोनों जेवरात वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे। जेवरात की कीमत 4.47 लाख 817 रुपये है।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और बिहार चुनाव को देखते हुए स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।