Gorakhpur News: रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, इस कारण सतर्कता दिखा रही पुलिस

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात सीओ कैंट ने सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस बल, रेलवे पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल थे। चेकिंग के दौरान यात्रियों को असुविधा नहीं हुई और पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में बुधवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी (कैण्ट) द्वारा स्वयं किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कैण्ट समेत भारी संख्या में पुलिस बल, रेलवे पुलिस, खुफिया विभाग के अधिकारी और अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

पुलिस के घेरे में रहा रेलवे स्टेशन परिसर

बताया जा रहा है कि बीती रात रेलवे स्टेशन परिसर को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन तलाशी ली गई। पुलिस ने यात्रियों के बैग, लावारिस वस्तुओं, प्लेटफार्मों पर रखे सामानों और प्रतीक्षालयों की गहनता से जांच की। चेकिंग के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिसकर्मी पूरे संयम और शालीनता से कार्य करते दिखाई दिए।

Cough Syrup Death Case: मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Coldriif कफ सिरप के मालिक गिरफ्तार

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के प्रयास

क्षेत्राधिकारी कैण्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम और भीड़भाड़ के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।

कई संदिग्धों से की गई पूछताछ

प्रभारी निरीक्षक कैण्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनकी पहचान सत्यापित की गई। स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली भी जांची गई और सुरक्षा कर्मचारियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए।

सहारनपुर पुलिस का बड़ा एक्शन; पूजा किन्नर की 2.74 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

चेकिंग अभियान के चलते यात्रियों में भी जागरूकता का माहौल दिखा। कई यात्रियों ने कहा कि पुलिस की यह मुहिम सराहनीय है क्योंकि इससे उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिलता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे भी सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 October 2025, 11:38 AM IST