सहारनपुर पुलिस का बड़ा एक्शन; पूजा किन्नर की 2.74 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है, पिछले 48 घंटे में पुलिस ने 20 अपराधियों का एनकाउंटर कर खलबली मचा दी हैं। वहीं सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे अपराधी के खिलाफ एक्शन लिया है, जिसके खिलाफ लूटपाट समेत कई मामले दर्ज हैं। 

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 October 2025, 4:34 AM IST
google-preferred

Saharanpur: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है, पिछले 48 घंटे में पुलिस ने 20 अपराधियों का एनकाउंटर कर खलबली मचा दी हैं। वहीं सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे अपराधी के खिलाफ एक्शन लिया है, जिसके खिलाफ लूटपाट समेत कई मामले दर्ज हैं।

कोतवाली नगर थानाक्षेत्र पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की और आरोपित शाहिद उर्फ पूजा किन्नर की करीब 2.74 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा गैंगस्टर के साथियों की तलाश भी की जा रही है। आरोपित के खिलाफ कुतुबशेर थाने में गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, लूटपाट आदि मामले दर्ज है।

सहारनपुर में पुलिस और गोकशों के बीच गोलीबारी, एक बदमाश घायल, तीन अन्य गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार संपत्ति का सर्किल रेट करीब 68.85 लाख रुपये है, जबकि बाजार में कीमत करीब 2.74 करोड़ रुपये है। कोलागढ़ स्थित खसरा नंबर 769 में आठ प्लाट, वर्धमान कालोनी में खसरा नंबर 1139 में एक प्लाट समेत दो स्कूटी को कुर्क किया गया है। आरोपी शाहिद उर्फ पूजा किन्नर लंबे समय से आपराधिक मामलों में लिप्त था। आरोपित पर लूटपाट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर जैसे आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

UP News: सहारनपुर के सरसावा में लव जिहाद का बड़ा खुलासा…फर्जी नाम से शादी, जानें पूरी  खबर

जनकपुरी थानाक्षेत्र में जनक नगर निवासी शाहिद उर्फ पूजा किन्नर ने अवैध रूप से संपत्ति को अर्जित किया था, जबकि कुतुबशेर से गैंगस्टर भी घोषित किया जा चुका है। बुधवार को एसपी सिटी व्योम बिंदल, सदर तहसीलदार जसवेंद्र, सीओ प्रथम मुनीश चंद्र और शहर कोतवाली प्रभारी नेमचंद सिंह ने टीम के साथ आरोपित की 11 संपत्तियों को कुर्क किया है।

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 9 October 2025, 4:34 AM IST