

पुनर्विकास योजना के अंतर्गत यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इसीक्रम में बृहस्पतिवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज के पहले स्पैन के लिए 32 मीटर लम्बे एवं 9.2 टन वजन के 11 गर्डरों की सफल लांचिंग की गई।
फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
Ballia: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के अंतर्गत यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इसीक्रम में बृहस्पतिवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज के पहले स्पैन के लिए 32 मीटर लम्बे एवं 9.2 टन वजन के 11 गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य मात्र 3.20 घंटे की सीमित अवधि में सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ सफलतापूर्वक किया गया।
Ballia: रेलवे ट्रैक धंसने से ट्रेन परिचालन ठप, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा घटनाक्रम
इस गर्डर लांचिंग में उच्च क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया। वही कार्य के दौरान एक क्रेन को स्टैण्ड बाई के रूप में रखा गया था। गर्डर लांचिंग का कार्य मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) शौरभ राठौर, सहायक मंडल इंजीनियर(बलिया) प्रियांजल शुक्ला की देखरेख में प्रातः 4:20 से 7:40 बजे तक विद्युत कर्षण एवं ट्रैफिक ब्लाक लेकर ब्लाक अवधि के अंदर ही सम्पन्न किया गया।
Ballia: रेलवे ट्रैक धंसने से ट्रेन परिचालन ठप, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा घटनाक्रम
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बताया कि लांच किए गए 11 गर्डरों में प्रत्येक की लम्बाई 32 मीटर तथा वजन 9.2 टन है। बलिया स्टेशन पर निर्माणाधीन 12 मीटर एफओबी के दूसरे स्पैन के 11 गर्डरों की लांचिंग का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।