Ballia: रेलवे ट्रैक धंसने से ट्रेन परिचालन ठप, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा घटनाक्रम

बलिया-छपरा रेल मार्ग पर भारी बारिश से रेवती-सुरेमनपुर के बीच ट्रैक धंस गया। आधे दर्जन ट्रेनों का परिचालन बंद हुआ, छह घंटे बाद मरम्मत कर ट्रेन सेवा पुनः शुरू किया गया। यात्रियों को असुविधा हुई, रेलवे ने सुरक्षा सुनिश्चित की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 October 2025, 4:22 PM IST
google-preferred

Ballia: शनिवार की सुबह भारी बारिश के चलते बलिया-छपरा रेल मार्ग पर रेवती और सुरेमनपुर के बीच रेलवे ट्रैक धंस गया। साथ ही ट्रैक पर पेड़ गिरने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का परिचालन तुरंत बंद कर दिया गया। इस कारण आधे दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन में बाधा आई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रभावित ट्रेनों की जानकारी

प्रभावित ट्रेनों में इंटरसिटी एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, सियालदह एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं। कई ट्रेनों को छपरा से गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया, जबकि कुछ ट्रेनों को बलिया सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया।

बलिया चौक में भीषण अग्निकांड, हादसे में बर्तन की दुकान जलकर राख, क्षेत्र में मचा हाहाकार

ट्रैक की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई

रेलवे अधिकारियों को घटना की सूचना मिलते ही वे और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मिट्टी और गिट्टी डालकर ट्रैक की मरम्मत शुरू की गई। लगभग छह घंटे की मेहनत के बाद करीब 11:20 बजे से ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया।

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (सोर्स- इंटरनेट)

सहतवार में भी पेड़ गिरने की घटना

साथ ही सहतवार क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना मिली, जिससे छपरा की ओर आने वाली ट्रेनों को मांझी के पास रोकना पड़ा।

रेलवे विभाग की सतर्कता जारी

बलिया स्टेशन अधीक्षक द्वितीय संजय कुमार सिंह ने बताया कि रेवती और सुरेमनपुर के बीच भारी बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया था, जिसके कारण तुरंत ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया गया और स्थिति की निगरानी लगातार जारी है ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्योहारी भीड़ में अब टिकट की टेंशन खत्म, जानिए क्या है उत्तर रेलवे की नई योजना

यात्री परेशान, रेलवे विभाग ने उठाए कदम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन संचालन में बाधा के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हुई। लेकिन रेलवे विभाग के त्वरित हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आ गई। अधिकारियों ने यात्रियों से संयम रखने की अपील की है और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 4 October 2025, 4:22 PM IST