हिंदी
यूपी के बलिया में पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सुखपुरा पुलिस ने रविवार को कुम्हैला चौराहे के पास से गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Ballia: जनपद की सुखपुरा पुलिस ने कुम्हैला चौराहे के पास से गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2026 को वादी द्वारा थाना सुखपुरा में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 6 जनवरी 2026 को उसके साले के लड़के आशीष कुमार ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की थी। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले में थाना सुखपुरा पर धारा 105, 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
Ballia Crime: कुएं में युवक का शव मिलने से हड़कंप, बलिया में सनसनीखेज मामला; हत्या या आत्महत्या?
इसी क्रम में रविवार को उप निरीक्षक ओमवीर सिंह मय पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वांछित अभियुक्त की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुम्हैला चौराहे से कुछ दूरी पहले सुबह लगभग 9.25 बजे अभियुक्त आशीष कुमार 26 वर्ष पुत्र चनेसर राम उर्फ शिवचन्द, निवासी गुरवा थाना सुखपुरा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी थाना सुखपुरा में वर्ष 2024 में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली।