बलिया में मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, 5 शातिर चोर सामान सहित गिरफ्तार

जनपद की सुखपुरा पुलिस ने शुक्रवार को मंदिर चोरी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के सामान व हथियार समेत पांच शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 January 2026, 1:36 AM IST
google-preferred

Ballia: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सुखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान के निर्देशन में पुलिस टीम ने मंदिर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी का सामान और हथियार बरामद किया है।

गौरतलब  है कि 4 जनवरी की रात बुढ़वा शिव मंदिर से शिवलिंग पर चढ़ा चांदी का पत्तर, मां दुर्गा का श्रृंगार सामान चोरी कर शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस मामले में थाना सुखपुरा पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया था और बताया कि थाना द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी उस्मान और प्रभारी निरीक्षक सुशील दुबे अपनी टीम के साथ मौके चोरों की धरपकड़ में जुट गए।

बलिया: फेफना स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, बिहार जाने वाली इन दो एक्सप्रेस का ठहराव

ऐसे आये गिरफ्त में

मुखबिर की सूचना पर 16 जनवरी की रात सुखपुरा पुलिस ने ग्राम हरपुर के करमपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चांदी का बिस्किट, पायल, नगद रुपये, तमंचा व कारतूस सहित भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें इन्वर्टर, बैट्री, पानी की मोटर, टुल्लू पंप, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा और नकबजनी के औजार शामिल हैं।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। वहीं मंदिर चोरी से जुड़े दो अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

बलिया में सनसनीखेज वारदात, ममेरे भाई की पत्नी से दुष्कर्म करने वाला अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • Ballia,

Published : 
  • 17 January 2026, 1:36 AM IST

Advertisement
Advertisement