हिंदी
देश की राजधानी नई दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार को कार में हुए विस्फोट से पूरे देश में हड़कप मचा हुआ है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। धमाके में करीब 9 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। जांच एजेंसिया मामले की जांच में जुटी है।
बाराबंकी में पुलिस अलर्ट मूड में
Barabanki: देश की राजधानी नई दिल्ली के लाल किले के पास चलती कार में विस्फोट के बाद करीब एक 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और डेढ़ दर्जन के करीब लोग जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। इस घटना के बाद कई प्रदेशों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिले मंगलवार को सीएम योगी आदित्य नाथ का भी एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। इसी के क्रम में एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने बाराबंकी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दलबल के साथ में चेकिंग की और मौजूद पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करने के साथ जीआरपी को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया। ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व जिम्मेदारी के साथ निभाने को भी कहा।
बाराबंकी पुलिस अलर्ट मूड में
रेलवे स्टेशन भ्रमण में एसडीएम सदर आनंद तिवारी, सीओ सिटी संगम कुमार स्टेशन अधीक्षक के साथ नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के साथ कई सब इंस्पेक्टर भी उपस्थित रहे।
रेलवे स्टेशन में चैकिंग करते पुलिस अधिकारी
पुरानी दिल्ली स्थित लाल किले के पास सोमवार शाम चलती कार में एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना जबर्दस्त था कि इसकी चपेट में आए लोगों के हाथ, फेफड़े, सिर शरीर से अलग होकर हवा में उछल गए। कई गाड़ियों में आग लग गई। अब पुलिस इसकी हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें आतंकी साजिश के पहलू से जांच शामिल है। धमाके के कोई तीन घंटे बाद इससे जुड़े कुछ नए खुलासे हुए।