गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस का बड़ा एक्शन: डकैती व चैन स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 33 गिरफ्तार,

जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैती, चोरी और चैन स्नैचिंग की योजना बनाते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 03 पुरुष अभियुक्तों व 30 महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है।पढ़े पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैती, चोरी और चैन स्नैचिंग की योजना बनाते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 03 पुरुष अभियुक्तों व 30 महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी (महिला) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

क्या है पूरी खबर?

यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनीश कुमार शर्मा एवं पुलिस टीम द्वारा की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 05 अदद पेचकश, 05 अदद चाकू, 04 अदद रबर की नकली सांप, 05 अदद रबर की नकली छिपकली, एक अदद झांग भटकुईयां तथा एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।

गोरखपुर: पिपराइच पुलिस की बड़ी कार्रवाई…दो वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार, अपराधियों में मचा हड़कंप

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह गोरखपुर एवं आसपास के जिलों के धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर सक्रिय था। भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर महिलाएं नकली सांप व छिपकली दिखाकर भय का माहौल बनाती थीं, वहीं अन्य सदस्य उसी दौरान महिलाओं के गले से चैन स्नैचिंग, चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। बरामद औजारों से स्पष्ट है कि गिरोह पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

Maharajganj News: जनसूचना या गुमराह करने की कोशिश? सीएचसी पर आरटीआई नियमों की अनदेखी का आरोप

थाना रामगढ़ताल पर इस संबंध में मु0अ0सं0 05/2026 धारा 310(4) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, मऊ एवं अंबेडकरनगर सहित कई जनपदों के निवासी बताए जा रहे हैं, जिससे गिरोह के अंतरजनपदीय नेटवर्क की भी पुष्टि होती है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह के अन्य आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस कार्रवाई से धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 2 January 2026, 8:13 PM IST

Advertisement
Advertisement