हिंदी
जनपद मेंज़ संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो वांछित गैंगस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पढिए पूरी खबर
दो वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार
गोरखपुर: जनपद मेंज़ संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिपराइच अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो वांछित गैंगस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार थाना पिपराइच पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 880/2025, धारा 2(ख)(I),(XI)/3(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत वांछित अभियुक्त सरवन चौहान और सुनील को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त थाना पिपराइच क्षेत्र के जंगल अहमद अली शाह के निवासी हैं और लंबे समय से पुलिस की निगाह में थे।
गिरफ्तार अभियुक्त सरवन चौहान पुत्र राम भवन निवासी ग्राम जंगल अहमद अली शाह टोला शाहपुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज, धमकी और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरे अभियुक्त सुनील पुत्र रामप्रवेश निवासी जंगल अहमद अली शाह उर्फ तुर्रा बाजार थाना पिपराइच के विरुद्ध भी गैंगस्टर एक्ट सहित कई
अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई
आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। दोनों अभियुक्त मिलकर क्षेत्र में संगठित रूप से अपराध कर रहे थे और आम नागरिकों में भय का माहौल बना रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोहों में हड़कंप मच गया है और आमजन ने राहत की सांस ली है।
कानून व्यवस्था से खिलवाड़
इस सफल गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ उपनिरीक्षक राहुल दुबे, कांस्टेबल अनुज सिंह, कांस्टेबल रामअशोक यादव एवं अनिल कुमार गौड शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।पिपराइच पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से स्पष्ट है कि जनपद में संगठित अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर प्रहार जारी रहेगा।