हिंदी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां प्रदेश की बिजली व्यवस्था को सुधारने और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सख्त निर्देश दे रहे हैं, वहीं बदायूँ जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
शराब पीते कर्मचारियों का वीडियो वायरल
Badaun: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां प्रदेश की बिजली व्यवस्था को सुधारने और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सख्त निर्देश दे रहे हैं, वहीं बदायूँ जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां उसहैत पावर हाउस में तैनात बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को ताक पर रखकर सरकारी दफ्तर को ही शराबखाने में तब्दील करते नजर आए। ड्यूटी के दौरान शराब पीते कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो जनपद बदायूँ के उसहैत पावर हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिजली घर के भीतर एक मेज पर शराब की बोतलें और चखना रखा हुआ है। दो कर्मचारी बेफिक्र होकर शराब का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं, मानो वे किसी निजी स्थान पर नहीं बल्कि अपने घर में बैठे हों। यह दृश्य बिजली विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
जिस समय इन कर्मचारियों को क्षेत्र की बिजली आपूर्ति, फाल्ट और उपभोक्ताओं की शिकायतों पर नजर रखनी चाहिए थी, उस वक्त वे नशे में धुत नजर आए। यह केवल ड्यूटी से लापरवाही नहीं, बल्कि सरकारी जिम्मेदारी का खुला मजाक है। बिजली जैसी आवश्यक सेवा में इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें आम जनता के लिए भारी परेशानी का कारण बन सकती हैं।
बदायूं जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है। उसहैत पावर हाउस में ड्यूटी के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी शराब पीते पाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।#UPNews #BadaunNews @Uppolice pic.twitter.com/PXaL1gDXRW
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 3, 2026
हाई-वोल्टेज उपकरणों और संवेदनशील मशीनों के बीच शराब के नशे में काम करना न केवल कर्मचारियों के लिए जानलेवा हो सकता है, बल्कि किसी बड़े हादसे को भी जन्म दे सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, बिजली घरों में छोटी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है, जिसमें आम जनता की जान और संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है।
स्थानीय उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली कटौती या फाल्ट की शिकायत करने पर अक्सर पावर हाउस से फोन नहीं उठाया जाता या अभद्र व्यवहार किया जाता है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद उपभोक्ताओं का कहना है कि अब इस लापरवाही की असली वजह सामने आ गई है।
रेल की चपेट में आने से 6-7 गायों की दर्दनाक मौत, रूपपुर और रतिवानपुर के बीच मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बिजली विभाग और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल निलंबन और जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।