लखनऊ में नेहा सिंह राठौर पर एक्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए क्या है मामला

लखनऊ पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया में की गई कथित भड़काऊ पोस्ट के मामले में शनिवार देर रात को लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को हिरासत में लिया है। लखनऊ पुलिस उनसे मामले के बाबत पूछताछ कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 January 2026, 12:49 AM IST
google-preferred

Lucknow: पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया में की गई कथित भड़काऊ पोस्ट के मामले में पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को हिरासत में लिया है। लखनऊ पुलिस उन्हें कई दिनों से तलाश रही थी। पुलिस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है।

ये था मामला

गौरतलब है कि नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जो पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी थी। एफआईआर के मुताबिक, इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एक खास धार्मिक समुदाय को निशाना बनाया और देश की एकता को खतरे में डाला। यह एफआईआर हजरतगंज पुलिस थाने में अप्रैल के आखिरी हफ्ते में लिखी गई।

लखनऊ के हजरतगंज थाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर

अभय प्रताप सिंह ने लगाये ये आरोप

अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर की हरकतें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अशांति पैदा करने के उद्देश्य से की गई थीं। उन्होंने दावा किया कि राठौर की पोस्ट, जिन्हें पाकिस्तान में व्यापक रूप से शेयर किया गया, का इस्तेमाल पड़ोसी देश के मीडिया द्वारा भारत की आलोचना करने के लिए किया जा रहा था, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंच रहा था

कई थानों में एफआईआर हुई दर्ज

इस मामले में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी और लखनऊ में FIR दर्ज की गई हैं। 20 मई को वाराणसी कमिश्नरेट के तीन जोन के 15 थानों में हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 500 से अधिक शिकायतें दी थीं। अकेले लंका थाने में 318 शिकायतें दर्ज कराई गईं।

लखनऊ में नए साल की रात हंगामा, दरोगा निलंबित; जानें क्या है पूरा मामला

इसके बाद हजरतगंज कोतवाली ने करीब 15 दिन पहले नेहा को बयान के लिए नोटिस भेजा था। उस समय उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला दिया था। शुक्रवार को दूसरा नोटिस भेजे जाने के बाद वह शनिवार को थाने पहुंचीं।

सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका

सोशल मीडिया पर चर्चित लोक गायिका को पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। शीर्ष अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा था कि वह इस वक्त किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी और न ही केस के मेरिट पर कोई राय दे रही है।

जस्टिस जेके महेश्वरी और कुलदीप बिश्नोई की बेंच ने स्पष्ट किया कि ये मामला देश की संप्रभुता को खतरे में डालने के आरोप से जुड़ा है, इसलिए इस स्तर पर कोई राहत नहीं दी जा सकती।

नेहा सिंह राठौर के पति ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद हम कोतवाली आए हैं। जांच में जो सहयोग हो सकेगा हम लोग करेंगे। पुलिस हमसे जो भी जानकारी लेना चाहती है हम देंगे। हालांकि इस दौरान हिमांश ने हिरासत में लिए जाने से इनकार किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय को मिले नए कुलपति, प्रो. जय प्रकाश सैनी की हुई नियुक्ति; पढ़ें पूरी खबर

वहीं एसीपी विकास जायसवाल ने कहा कि उनके केस की जांच अधिकारी बयान ले रही हैं। इसके बाद उनको घर भेजा जाएगा। आगे भी बयान के लिए बुलाया जा सकता है।

Location : 
  • Lucknow,

Published : 
  • 3 January 2026, 11:21 PM IST

Advertisement
Advertisement