लखनऊ में नए साल की रात हंगामा, दरोगा निलंबित; जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर नए साल की रात उस समय हंगामा मच गया, जब एक दरोगा ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है।

Lucknow: लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर नए साल की रात उस समय हंगामा मच गया, जब एक दरोगा ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है।

31 दिसंबर की रात की घटना

घटना 31 दिसंबर की रात करीब एक बजे की है। जानकारी के मुताबिक बाराबंकी में तैनात 2015 बैच के दरोगा सौम्य जायसवाल अवकाश पर अपने दोस्तों के साथ लखनऊ पहुंचे थे। नए साल के जश्न के दौरान वह कार से हजरतगंज चौराहे से गुजर रहे थे, जहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी।

सपा नेता पवन पांडेय का भाजपा पर हमला: किसानों की बदहाली और ब्राह्मण समाज को लेकर कड़ी आलोचना, पढ़ें पूरी खबर

ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश

हजरतगंज चौराहे पर तैनात ट्रैफिक दरोगा आशुतोष त्रिपाठी ने सौम्य जायसवाल की कार को रुकने का इशारा किया। आरोप है कि इसके बजाय सौम्य ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और जिकजैक करते हुए भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने ट्रैफिक ड्यूटी पर मौजूद दरोगा आशुतोष त्रिपाठी सहित कई पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की।

बैरिकेडिंग से टकराई कार

तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण दरोगा सौम्य की कार चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग से टकराकर रुक गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर चौराहे पर मौजूद पुलिस उपायुक्त (अपराध) भी मौके पर पहुंचे।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर जांच अधिकारी को फटकार, देवरिया कोर्ट ने कहा- अब हम करेंगे मॉनिटरिंग

वरिष्ठ अधिकारियों से भी अभद्रता

आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त से भी दरोगा सौम्य जायसवाल ने अभद्र व्यवहार किया। जांच के दौरान उसकी कार से कई शराब की बोतलें बरामद की गईं। इसके बाद उसके खिलाफ नशे में वाहन चलाने की धाराओं में चालान किया गया।

पुरानी शिकायतों का भी रिकॉर्ड

पुलिस सूत्रों के अनुसार दरोगा सौम्य जायसवाल पर पहले भी तैनाती के दौरान फरियादियों से अभद्रता के आरोप लगते रहे हैं। वह इससे पहले भी ऐसे ही एक मामले में कई महीनों तक निलंबित रह चुका है।

रिपोर्ट के आधार पर निलंबन

हजरतगंज पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट बाराबंकी पुलिस को भेजी थी। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसपी बाराबंकी अर्पित विजय वर्गीय ने शुक्रवार को दरोगा सौम्य जायसवाल को निलंबित कर दिया।

मोबाइल टावर से कैंसर? सरकार ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या है सच और क्या अफवाह

पुलिस विभाग में सख्त संदेश

इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही का सख्त संदेश माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कानून के रखवाले यदि खुद कानून तोड़ेंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 3 January 2026, 5:32 PM IST

Advertisement
Advertisement