हिंदी
नए साल से पहले पारसनाथ हिल्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैक पर भारी भीड़ नजर आ रही है। ट्रैवल रील्स की लोकप्रियता के बाद उमड़ी इस भीड़ ने पर्यटन स्थलों पर सोशल मीडिया के असर और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पारसनाथ हिल्स का वायरल वीडियो (Img Source: Insta/goviindd.nx)
New Delhi: आज साल 2025 का आखिरी दिन है और कल से नए साल 2026 की शुरुआत होने जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग साल के आखिरी दिनों में घूमने निकलते हैं और किसी खास जगह पर नया साल सेलिब्रेट करना चाहते हैं। इस ट्रेंड को बढ़ावा देने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका रही है। ट्रैवल व्लॉग्स, रील्स और शॉर्ट वीडियोज लोगों को नई-नई जगहों के बारे में बताते हैं, लेकिन कई बार यही लोकप्रियता किसी पर्यटन स्थल के लिए परेशानी भी बन जाती है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने ट्रैवल ट्रेंड और भीड़भाड़ को लेकर नई बहस छेड़ दी है। यह वीडियो झारखंड स्थित पारसनाथ हिल्स का बताया जा रहा है, जहां नए साल से ठीक पहले भारी भीड़ देखने को मिली।
वायरल हो रहे वीडियो में पारसनाथ हिल्स के ट्रैक पर लोगों की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है। हालात ऐसे दिखते हैं कि ट्रैकिंग करना मुश्किल हो गया है। लोग एक-दूसरे के बेहद करीब खड़े हैं और आगे बढ़ने की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है। वीडियो में किसी तरह की लड़ाई या अव्यवस्था तो नहीं दिखती, लेकिन भीड़ का स्तर देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में पारसनाथ हिल्स से जुड़े कुछ खूबसूरत ट्रैवल वीडियो या रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए होंगे, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए। चूंकि वीडियो दो दिन पहले पोस्ट किया गया है, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि साल के आखिरी दिनों में लोग यहां आकर नया साल मनाने की योजना बना रहे हैं।
Viral News: पेट्रोल पंप की रोशनी में पढ़ता बच्चा, रांची की आदिवासी मां की जिद ने छू लिया दिल
पारसनाथ हिल्स जैन धर्म का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है और इसे शिखरजी के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी मशहूर है। सोशल मीडिया पर जब किसी जगह की खूबसूरती दिखाने वाले वीडियो वायरल होते हैं, तो लोग बिना ज्यादा प्लानिंग के वहां पहुंच जाते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि सीमित संसाधनों वाली जगहों पर अचानक भारी भीड़ जमा हो जाती है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर goviindd.nx नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी मजेदार और चौंकाने वाले रिएक्शन देखने को मिले।
एक यूजर ने पूछा, “यह वीडियो किस तारीख का है?” दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा “और कोई बचा है क्या या सब यहीं आ गए?” कई यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, तो कुछ ने चिंता जताई कि इतनी भीड़ से यात्रा का मजा और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
Viral News: Payal Gaming के Viral Video का सच क्या है ? गुस्साए फैन्स ने बता दी असलयित
यह वायरल वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया ट्रेंड्स किस तरह किसी शांत पर्यटन स्थल को कुछ ही दिनों में भीड़भाड़ वाला बना सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि घूमने जाने से पहले सही प्लानिंग, ऑफ-सीजन का चुनाव और प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन बेहद जरूरी है। नए साल के जश्न में घूमना अच्छा है, लेकिन भीड़ और सुरक्षा को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
No related posts found.