हिंदी
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र से सामने आए एक वायरल वीडियो ने इंसानियत को झकझोर दिया है। चोरी के शक में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
आरोपी युवक
Etah: एटा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने कानून-व्यवस्था और समाज की सोच दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है। आरोप है कि युवक पर चोरी का शक था लेकिन शक के आधार पर ही उसे सरेआम सजा दे दी गई। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुर की बताई जा रही है। डिजिटल दौर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एटा: चोरी के शक में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया। @Etahpolice #Etah #MobJustice #LawAndOrder pic.twitter.com/kLbUmayGba
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 3, 2026
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले युवक को बंधक बनाया गया। दो लोगों ने कानून को हाथ में लेते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। युवक दर्द से कराहता रहा। किसी ने उसे छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखाई। बताया जा रहा है कि चोरी का आरोप लगाने वाले दोनों लोग खुद को पीड़ित बता रहे थे। उसी गुस्से में उन्होंने यह कदम उठाया।
यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रणनीति पर सबकी नजर… जानिए SP और BJP के बीच कौन करेगा बढ़त?
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना देर किए मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। युवक को सुरक्षित किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।
एटा प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: बिना NOC वाले ईंट भट्टे को किया सील; जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। चाहे आरोप कितना भी बड़ा क्यों न हो, सजा देने का अधिकार केवल कानून को है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।