हाथ से पीसने की मेहनत खत्म! इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ ड्रिल-साग बनाने का वीडियो, क्या आपने देखा ?

सर्दियों में लोगों को लुभाने वाला पंजाबी व्यंजन सरसों का साग अब और भी आसान बन गया है। इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स प्रेशर कुकर में साग पीसने के लिए ड्रिल मशीन का इस्तेमाल कर रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 January 2026, 6:29 PM IST
google-preferred

New Delhi: जैसे ही ठंड का मौसम आता है, लोगों के दिल को सरसों का साग और मक्के की रोटी खूब लुभाती है। मसालों और देसी तड़के के साथ पकाई गई सरसों की पत्तियों का यह व्यंजन स्वाद में तो लाजवाब है ही, साथ ही पोषण से भरपूर भी माना जाता है। हालांकि पारंपरिक रूप से इसे बनाने की प्रक्रिया लंबी और मेहनत भरी होती है। खासकर जब सरसों के साग को पीसने की बारी आती है।

ड्रिल मशीन से हुआ चौंकाने वाला जुगाड़

हाल ही में इंस्टाग्राम पर @kajalvaishnav नामक हैंडल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सर्दियों के इस खास व्यंजन को बनाने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि जब उसकी मां उसे साग को सही तरीके से पीसने के लिए कहती हैं, तो वह हाथ से चलने वाले व्हिस्क का हैंडल ड्रिल मशीन में लगा देता है।

वीडियो में मां हैरान नजर आती हैं और पूछती हैं कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। युवक ने सहजता से जवाब दिया कि वह केवल निर्देशों का पालन कर रहा है। जब मां ने स्पष्ट किया कि उसे सिर्फ हाथ से व्हिस्क या चम्मच का उपयोग करना चाहिए था, तो वह आत्मविश्वास से ड्रिल मशीन चालू कर देता है और बताता है कि जो काम आमतौर पर घंटों में होता था, अब मिनटों में किया जा सकता है।

Badaun Viral Video: ड्यूटी के दौरान शराब पीते कर्मचारियों का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर यूजर्स का उत्साह

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस देसी जुगाड़ की खूब सराहना की। कई लोग इसे “क्लासिक भारतीय जुगाड़” कहकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये इनोवेशन आप ही कर सकते हो।” इस वीडियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया और हर कोई हंस-हंसकर खुश हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Kaur Layal (@kajalvaishnav)

अन्य वायरल जुगाड़ वीडियो

इसी तरह का एक और वीडियो 2024 में वायरल हुआ था। उस वीडियो में भी एक व्यक्ति उबली हुई सरसों की पत्तियों को पीसने के लिए ड्रिल मशीन का इस्तेमाल कर रहा था। वीडियो में एक महिला प्रेशर कुकर में कॉर्न फ्लोर डालती दिखाई दे रही थी, जबकि व्यक्ति ड्रिल मशीन को ब्लेंडर की तरह इस्तेमाल कर साग को कुशलतापूर्वक पीस रहा था। इस वीडियो को देखकर दर्शक काफी आश्चर्यचकित हुए और देसी जुगाड़ की जमकर तारीफ की।

टेक्नोलॉजी और देसी कुकिंग का मजेदार मेल

यह वीडियो न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह पारंपरिक भारतीय व्यंजनों में तकनीकी इनोवेशन का एक मजेदार उदाहरण भी पेश करता है। जहां पहले घंटों मेहनत करके साग पीसा जाता था, वहीं अब मिनटों में यह काम किया जा सकता है। ऐसे जुगाड़ वीडियो दर्शकों को प्रेरित करते हैं कि वे अपने रोजमर्रा के कामों में भी छोटे-छोटे इनोवेशन को अपनाएं।

Viral Video: नन्ही बहन से पहली बार मिलने पर बच्चे की प्यारी प्रतिक्रिया वायरल, यूजर्स हुए फिदा!

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे ऐसे और वीडियो

हाल ही में इंस्टाग्राम पर कई और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग देसी जुगाड़ के जरिए रसोई के कामों को आसान बना रहे हैं। यह दर्शाता है कि पारंपरिक व्यंजन बनाना अब केवल स्वाद का मामला नहीं रहा, बल्कि इसमें तकनीक और मजेदार प्रयोग भी शामिल हो गए हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 January 2026, 6:29 PM IST

Advertisement
Advertisement