क्या आपने देखा दांतों तले उंगलियां चबाने वाला ये मुकाबला? MI ने फैंस भी हुए हैरान- देखें VIDEO

MI केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा। MI को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए थे, लेकिन जॉर्ज लिंडे का शॉट बाउंड्री से थोड़ी पहले गिर गया और पार्ल रॉयल्स ने मैच 1 रन से जीत लिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 January 2026, 11:20 AM IST
google-preferred

Mumbai: SA20 2026 टूर्नामेंट क्रिकेट फैंस के लिए एक्साइटमेंट का नया सोर्स बन गया है। हर मैच दर्शकों के लिए रोमांचक साबित हो रहा है। हाल ही में बोलैंड पार्क में MI केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला फैंस के लिए यादगार रहा। मैच के आखिरी पलों ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा। MI को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 6 रन चाहिए थे, और इस रोमांचक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

आखिरी ओवर का ड्रामा

कप्तान राशिद खान और जॉर्ज लिंडे ने मिलकर टीम को आखिरी ओवर तक पहुंचाया। अंतिम ओवर में MI को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। दूसरी गेंद पर राशिद खान बड़ा शॉट मारने की कोशिश में कैच आउट हो गए। कगिसो रबाडा ने छक्का मारकर आउट होने के बाद टीम को अंतिम गेंद पर 6 रन की चुनौती दे दी।

जॉर्ज लिंडे ने ओटनील बार्टमैन की गेंद पर शॉट मारा, लेकिन गेंद बाउंड्री से थोड़ी पहले गिर गई, जिससे पार्ल रॉयल्स ने मैच 1 रन से जीत लिया। अगर शॉट में थोड़ी और ताकत होती, तो MI मैच जीत सकती थी।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI Series: पंत पर तलवार, ईशान-शमी को लेकर संशय...! किसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह?

पार्ल रॉयल्स ने बनाया बड़ा स्कोर

पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। आसा ट्राइब और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस के बीच शानदार 100 रन की पार्टनरशिप ने टीम को मजबूती दी। प्रिटोरियस 98 रन बनाकर नॉट आउट रहे, हालांकि सेंचुरी से चूक गए, लेकिन उनके प्रयास से टीम को बड़ा स्कोर हासिल हुआ। MI केप टाउन को 182 रन का पीछा करना था।

MI केप टाउन की कोशिश

जवाब में, MI को अच्छी शुरुआत रयान रिकेल्टन और रैसी वैन डेर डुसेन ने दी। दोनों ने 77 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और टीम 118 रन पर 6 विकेट गंवा बैठी।

यह भी पढ़ें- कोई नहीं देखेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले? जानें आखिर क्यों ICC पर भड़के अश्विन

MI केप टाउन की पहली जीत की तलाश

MI केप टाउन ने अब तक चार मैच खेले हैं और एक भी जीत नहीं दर्ज की है। तीन मैचों में उन्हें हार मिली और एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। पार्ल रॉयल्स ने MI को हराकर टॉप 3 में जगह बना ली है। अब देखना यह है कि MI केप टाउन अपनी पहली जीत के लिए कैसे वापसी करेगी और SA20 में अपनी स्थिति सुधार पाएगी।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 3 January 2026, 11:20 AM IST

Advertisement
Advertisement