कोई नहीं देखेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले? जानें आखिर क्यों ICC पर भड़के अश्विन

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ICC पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि T20 वर्ल्ड कप के लगातार होने और टीमों के बीच बढ़ते अंतर के कारण दर्शकों की रुचि कम हो रही है। अश्विन ने कहा कि शुरुआती मैच अब एकतरफा हो गए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 January 2026, 9:21 AM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चिंता व्यक्त की है। अश्विन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टूर्नामेंट्स की बढ़ती संख्या और टीमों के बीच गुणवत्ता का बढ़ता अंतर दर्शकों की रुचि को प्रभावित कर रहा है। उनका कहना है कि इस साल का T20 वर्ल्ड कप शायद दर्शकों को उतना आकर्षित न कर पाए।

एकतरफा है शुरुआती मुकाबले

अश्विन ने कहा कि टूर्नामेंट के शुरुआती मैच अब अधिकतर एकतरफा हो गए हैं, जिससे मुकाबलों का रोमांच खत्म हो गया है। उनका मानना है कि बड़ी और छोटी टीमों के बीच अंतर इतना अधिक हो गया है कि शुरुआती दौर में कोई सच्चा मुकाबला देखने को नहीं मिलता।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर उदाहरण देते हुए कहा, "भारत बनाम USA, भारत बनाम नामीबिया जैसे मैच लोगों को वर्ल्ड कप से दूर कर देंगे। पहले, वर्ल्ड कप हर चार साल में होते थे, जिससे रोमांच बना रहता था। तब भारत शुरुआती दौर में इंग्लैंड या श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों से खेलता था, जो देखने में मज़ेदार होते थे।"

हर साल ICC टूर्नामेंट्स

अश्विन ने बिज़ी इंटरनेशनल शेड्यूल पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि लगभग हर साल एक बड़ा ICC टूर्नामेंट होने से वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स अपनी खास पहचान और प्रतीक्षा की भावना खो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2010 के बाद से लगभग हर साल ICC टूर्नामेंट आयोजित हुए हैं।

यह भी पढ़ें- क्या बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया? विवादों के बीच इस अपडेट ने उड़ाए फैंस के होश

2020 का T20 वर्ल्ड कप कोविड-19 के कारण 2021 में हुआ, फिर 2022 में T20 वर्ल्ड कप, 2023 में ODI वर्ल्ड कप, 2024 में T20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित हुई। अब, 2026 में फिर से T20 वर्ल्ड कप होने वाला है।

क्या है बड़ी चिंताएं?

अश्विन की राय कई फैंस और पूर्व खिलाड़ियों से मेल खाती है। उनका मानना है कि ICC इवेंट्स का लगातार होना दर्शकों में थकान और दोहराव पैदा कर रहा है। इससे टूर्नामेंट की रोमांचक छवि धीरे-धीरे कम हो रही है।

यह भी पढ़ें- बचा लो…, आखिर क्यों दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों को मदद के लिए फैलाने पड़ रहे हाथ?

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेज़बानी भारत और श्रीलंका करेंगे। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा और इसमें बीस टीमें हिस्सा लेंगी। भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतर रहा है और खिताब बचाने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है और मेज़बान भारत का पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स (USA) के खिलाफ होगा। यह मुकाबला अश्विन समेत कई लोगों के लिए सवाल खड़ा कर रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 January 2026, 9:21 AM IST

Advertisement
Advertisement