हिंदी
दिल्ली शब्दोत्सव 2026 का उद्घाटन हुआ, जिसमें 100+ स्पीकर्स, 40+ पुस्तकों का विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। महोत्सव का थीम ‘भारत अभ्युदय’ है। उद्घाटन में माधवाज बैंड की परफॉर्मेंस और राम मंदिर मॉडल ने दिल्लीवासियों का दिल छू लिया।
New Delhi: दिल्ली में 'शब्दोत्सव 2026' की शुरुआत हो चुकी है। यह उत्सव सरकार का पहला साहित्यिक और सांस्कृतिक महोत्सव है, जो मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। इस खास अवसर पर डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम की हर झलक को कवर किया। वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन समारोह में कहा कि 'शब्दोत्सव' भारत की ऐतिहासिक यात्रा का गवाह बनेगा, जो वैदिक काल से लेकर डिजिटल युग तक फैली हुई है। इस साल का थीम 'भारत अभ्युदय' रखा गया है।
तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 100 से अधिक स्पीकर्स का सम्मिलन होगा और 40 से ज्यादा पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। इसके अलावा, छह सांस्कृतिक कार्यक्रम और दो कवि सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर की 40 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्र इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने शब्दोत्सव को "वैचारिक आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक" बताया। महोत्सव के पहले दिन माधवाज बैंड की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं राम मंदिर का मॉडल भी दिल्लीवासियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।