हिंदी
कन्नौज जिला जेल में गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर बड़ा एक्शन लिया गया है। जेलर, डिप्टी जेलर समेत चार सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में ड्यूटी में गंभीर चूक की पुष्टि हुई, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कन्नौज जिले से बड़ा मामला
Kannauj: कन्नौज जेल से कैदी फरार होने के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया। जेल की सुरक्षा में चूक को देखते हुए एक जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया
कन्नौज जेल से कैदी फरार होने के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया। जेल की सुरक्षा में चूक को देखते हुए एक जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया #KannaujJail #JailSecurity #JailerSuspended #UttarPradesh #Kannauj #UPNews pic.twitter.com/IBH9DJH5Lr
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 5, 2026
बता दें कि अनौगी स्थित जिला जेल में कैदियों के भागने पर डीएम ने यह सख्ती दिखाई है। आरोप है कि जहां एक ओर जेल कर्मी और अधिकारी नए साल के जश्न में मशगूल थे, वहीं उसी दौरान दो विचाराधीन कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। यह घटना सोमवार सुबह सामने आई, जब नियमित गिनती में दो कैदी कम पाए गए और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरार कैदियों की पहचान अंकित पुत्र प्रेमचंद्र निवासी हजरापुर थाना तालग्राम और डिम्पी उर्फ शिवा पुत्र चमन लाल निवासी मलगवा थाना ठठिया के रूप में हुई है। अंकित आर्म्स एक्ट और डिम्पी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद था।