UP Crime: सोनभद्र में भाई-भाई के विवाद ने लिया खतरनाक मोड़, चाकू से जानलेवा हमला; क्षेत्र में सनसनी

सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में पारिवारिक विवाद हिंसा में बदल गया। बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दाहिने हाथ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Updated : 5 January 2026, 5:06 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव में सोमवार दोपहर एक पारिवारिक विवाद अचानक हिंसक घटना में बदल गया। घरेलू कहासुनी के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल व्याप्त है।

बड़े भाई ने छोटे भाई को किया लहूलुहान

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी गांव निवासी सोनू और उसके बड़े भाई मोतीलाल, दोनों पुत्र रामखेलावन, के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था। सोमवार दोपहर भी किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान छोटे भाई सोनू ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

Sonbhadra News: बेटे की मौत पर अंधविश्वास, पिता ने भाई-भाभी पर किया धारदार हमला

सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया और विवाद को समाप्त कर वापस लौट गई। परिजनों का आरोप है कि उस समय मोतीलाल शराब के नशे में था और आक्रोशित स्थिति में था, इसके बावजूद पुलिस उसे अपने साथ थाने नहीं ले गई। पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में उसे तत्काल थाने ले जाना व्यावहारिक नहीं था, इसलिए दोनों को समझाकर छोड़ दिया गया।

डायल 112 की मौजूदगी के बाद भी नहीं थमा विवाद

हालांकि पुलिस के जाने के लगभग आधे घंटे बाद स्थिति फिर बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार मोतीलाल और अधिक उग्र हो गया और गुस्से में आकर उसने चाकू उठा लिया। इसके बाद उसने छोटे भाई सोनू पर हमला कर दिया। हमले में सोनू के दाहिने हाथ की हथेली में गंभीर चोट आई, जिससे काफी खून बहने लगा। अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण घबरा गए।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस एक बार फिर मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सोनू को तत्काल म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, हालांकि चोट गंभीर होने के कारण उसे कुछ समय तक निगरानी में रखा गया है।

Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी फिर बनी हादसों का हॉटस्पॉट, पहाड़ी से टकराया परचून लदा ट्रक

पुलिस की हिरासत में आरोपी 

पुलिस ने आरोपी मोतीलाल को मौके से हिरासत में लेकर म्योरपुर थाने भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 5 January 2026, 5:06 PM IST

Advertisement
Advertisement