हिंदी
चोपन थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अस्पताल में मौजूद लोग
Sonbhadra: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 29 दिसंबर 2025 को ग्राम कुरहुल गुरियावा टोला में हुई। आरोपी रामदुलारे उर्फ शंकर (लगभग 55 वर्ष) के इकलौते बेटे महेंद्र उर्फ पप्पू की 7 दिसंबर 2025 को मृत्यु हो गई थी।
रामदुलारे का मानना था कि उसके बेटे की मौत सगे भाई राम जियावन और चचेरे भाई छोटेलाल के भूत-प्रेत के कारण हुई है। इसी नाराजगी में उसने शाम करीब 7 बजे छोटेलाल और राम जियावन की पत्नी बदनिया पर जान से मारने की नीयत से धारदार बलुआ से हमला कर दिया। हमले में छोटेलाल और बदनिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
Sonbhadra News: सोनभद्र में साइबर ठगी का खुलासा, शादी के नाम पर बनाया शिकार
घटना के बाद स्थानीय थाना चोपन में आईपीसी की धारा 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 278/25 पंजीकृत किया गया और विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 7:30 बजे कुरुहुल तिराहे से आरोपी रामदुलारे उर्फ शंकर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से हमले में प्रयुक्त धारदार बलुआ भी बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
Sonbhadra News: बुजुर्ग ने वृद्धाश्रम में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा, विवेचना उप निरीक्षक शिवानंद राय, हेड कांस्टेबल पप्पू और कांस्टेबल अखिलेश शामिल थे।