Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी फिर बनी हादसों का हॉटस्पॉट, पहाड़ी से टकराया परचून लदा ट्रक

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में मारकुंडी पुरानी घाटी पर परचून लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रक खाई में नहीं गिरा। चालक को हल्की चोट आई और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे फिर घाटी सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं।

Updated : 16 December 2025, 2:47 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी मार्ग पर दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी का है, जहां मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। परचून का सामान लादकर जा रहा एक ट्रक घाटी उतरते समय अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया।

घाटी के तीसरे मोड़ पर टूटा नियंत्रण

जानकारी के अनुसार ट्रक लुधियाना से उड़ीसा की ओर परचून का सामान लेकर जा रहा था। जब ट्रक मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर पहुंचा, तभी चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। घाटी के तीखे मोड़ और ढलान के कारण ट्रक सीधे पहाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

Sonbhadra News: सोनभद्र वासियों के लिए जरूरी सूचना, लाखों बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा, जानिए तारीख

गनीमत यह रही कि ट्रक खाई में नहीं गिरी। यदि वाहन कुछ फीट और आगे बढ़ जाता तो सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर सकता था, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सावधानीपूर्वक ट्रक में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Sonbhadra News

ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराया (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

भारी वाहनों की आवाजाही बनती है हादसों की वजह

मारकुंडी घाटी सोनभद्र का एक संवेदनशील और दुर्घटना संभावित क्षेत्र माना जाता है। यहां संकरे रास्ते, तीखे मोड़ और भारी वाहनों की आवाजाही अक्सर हादसों की वजह बनती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाटी क्षेत्र में हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है, लेकिन इसके बावजूद ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

सोनभद्र जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। खासकर घाटी और पहाड़ी इलाकों में भारी वाहनों के लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था, चेतावनी संकेतक और स्पीड कंट्रोल के इंतजाम बेहद जरूरी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते घाटी क्षेत्रों में सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे हादसे भविष्य में और भी गंभीर रूप ले सकते हैं।

Sonbhadra News: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, 2 की मौत, परिजनों का हंगामा

पुलिस का कहना है कि ट्रक दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और घाटी में लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की वजह मानी जा रही है। फिलहाल क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यातायात बाधित न हो।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 December 2025, 2:47 PM IST