हिंदी
सोनभद्र में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच कोन थाना क्षेत्र के कोन-तेलगुडवा मार्ग पर रोगही के पास शनिवार शाम करीब 7 बजे आमने-सामने की बाइक भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ। घटना के बाद परिजनों ने कोन सीएचसी पहुंचकर डॉक्टरों पर लापरवाही और सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
दर्दनाक हादसा
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच कोन थाना क्षेत्र के कोन-तेलगुडवा मार्ग पर रोगही के पास शनिवार शाम करीब 7 बजे आमने-सामने की बाइक भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ। घटना के बाद परिजनों ने कोन सीएचसी पहुंचकर डॉक्टरों पर लापरवाही और सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, पटेल नगर निवासी विजय कुमार पटेल (30) पुत्र राम सुभाष पटेल अपने ससुराल से घर लौट रहे थे। वहीं, चांचीकला निवासी यशवंत (45) पुत्र अवध बिहारी रेनुकूट से ड्यूटी कर अपनी बाइक से घर आ रहे थे। यशवंत की बाइक पर चांचीकला निवासी सतीश पुत्र रिंकू भी सवार था। रोगही के पास दोनों की बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीआरबी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी गाड़ी से सीएचसी कोन ले आई। यहां विजय कुमार पटेल को मृत घोषित कर दिया गया। सतीश को भी चोटें आई थीं।
चार दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला, हत्या या हादसे में उलझी बुलंदशहर पुलिस
लापरवाही और अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं न होने का आरोप
विजय कुमार पटेल की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिजन सीएचसी कोन पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही और अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं न होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। दूसरी बाइक पर सवार यशवंत की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया था।
Tamil Nadu: शिवगंगा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 7 की मौत, 40 लोगों की जिंदगी खतरे में
इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उनकी भी मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, आए दिन यूपी के किसी ना किसी जिले से हादसे की खबर सामने आती रहती है, जिसमें कई लोग की जान चली जाती है और कई लोग घायल हो जाते है। ऐसे में बड़ा