हिंदी
खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में नाली से चार दिनों से लापता युवक अमर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत हादसा है या कुछ और इसका खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
बेटे की लाश के पास बैठकर विलाप करते परिजन
Bulandshahr: खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब ओवरब्रिज से पहले स्थित शराब ठेके के सामने एक नाली में एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने जब नाली में शव देखा तो घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान अमर के रूप में हुई है, जिसके पिता का नाम राजू बताया गया है। परिजनों ने बताया कि अमर पिछले चार से पांच दिनों से लापता था और उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। घरवालों ने कई जगह खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। रविवार शाम अचानक नाली से शव मिलने की खबर आई तो परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर उनके होश उड़ गए।
जब स्कूल में ईशा देओल से पूछा था, “तुम्हारी दो मां हैं?”
मृतक का कोई विवाद नहीं था, लेकिन फिर भी
परिजनों का कहना है कि अमर का किसी से कोई विवाद नहीं था। अचानक उसका गायब होना और फिर नाली से शव मिलना कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल परिवार गहरे सदमे में है और रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का क्या कहना है?
खुर्जा जंक्शन चौकी प्रभारी हिमांशु ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अमर की मौत हादसा है, आत्महत्या है या फिर किसी और वजह से हुई है।
जांच करवाई तो जीजा के साथ साली भी निकली HIV पॉजिटिव, अब बीवी…पढ़ें यूपी का गजब मामला
CCTV से मिलेगा अहम सुराग
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि अमर आखिरी बार कब और किसके साथ देखा गया था। शराब ठेका क्षेत्र होने के कारण यहां लगातार लोगों का आना-जाना रहता है, इसलिए पुलिस मान रही है कि फुटेज में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।