ईशा देओल को चौथी कक्षा में पिता धर्मेंद्र के दूसरे परिवार का पता चला

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की, जबकि पहले से ही वे शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे।

हेमा की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल इस बारे में काफी समय तक अनजान रहीं।

ईशा ने बताया कि उन्हें यह स्कूल में पता चला, जब एक क्लासमेट ने पूछा, "तुम्हारी दो मम्मियां हैं?"

ईशा उस समय हैरान रह गई और तुरंत नकार दिया। ईशा घर गई और अपनी मां हेमा से सवाल किया, हेमा ने उन्हें सच्चाई बताई।

ईशा कहती हैं, "तब मुझे समझ आया कि मेरी मां ने ऐसे व्यक्ति से शादी की थी, जिसकी पहले से पत्नी और परिवार था।"

धर्मेंद्र के निधन पर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी-बॉबी ने प्रार्थना सभा रखी। हेमा और बेटियां इसमें शामिल नहीं हुई।

बाद में हेमा मालिनी ने अपने घर पर धर्मेंद्र की याद में गीता पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया।

ईशा और अहाना ने इस मौके पर शांति और श्रद्धांजलि दी।