हिंदी
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बचाव टीमों ने फंसे यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
शिवगंगा में भीषण सड़क हादसा
Tamil Nadu: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। थिरुपथुर के पास दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ, जब एक बस कराईकुडी की ओर जा रही थी और दूसरी बस मदुरै की ओर तेजी से बढ़ रही थी। तिरुपथुर के पास मोड़ पर दोनों बसें आमने-सामने भिड़ गई।
शिवगंगा सरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री बसों के अंदर बुरी तरह फंस गए। हादसा होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। आपातकालीन सेवाओं की टीमों ने घायलों को तुरंत बाहर निकाला और शिवगंगा सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है।
Tamil Nadu: शिवगंगा में दो बसों की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 40 की हालत नाजुक#Tamilnadu #RoadAccident pic.twitter.com/ynshIs94uY
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 30, 2025
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने बस चालकों की गलती और वाहन की गति को लेकर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।